.

भुरकुंडा में अनोखे अंदाज में मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस | newsforum

मस्तूरी | विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुरकुंडा में 14 अप्रैल को विश्वरत्न रत्न, बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को युवा संगठन द्वारा विशेष मुहिम के तहत अनोखे अंदाज में मनाया गया।

युवा संगठन के अध्यक्ष खेलन बंजारे के मार्गदर्शन में युवाओं द्वारा कोविड-19 अनुरूप व्यवहार को अपनाते हुए अपने घर में WHO की गाइडलाइन का पालन करते हुए 6 चरणों में हाथ धुलाई का अभ्यास किया गया तथा दीवार लेखन के माध्यम से संविधान के संबंध में बताया गया।

अंबेडकर जयंती पर सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिससे लोगों में जागरूकता फैले। इस अवसर पर सरपंच ब्रह्माणी रामप्रकाश भैना, संतोष कुमार, बहादुर सिंह, सुमंतो टंडन, चर्चिल दिनकर आदि उपस्थित थे।

©RamGopal Bhargav, Masturi

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट      

'लेटर बम' से खतरे में आएगी महाराष्ट्र सरकार, संकट का सामना कर रहे शरद पवार अब क्या करेंगे | newsforum
READ

Back to top button