.

ये कोर्स कर कमा सकते हैं मोटी सैलरी, बगैर सोचे-समझे किसी भी कोर्स में न लें दाखिला, ये रही बेस्ट सैलरी वाली फील्ड | Career Opportunities

Career Opportunities : नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन ] | Many youths do not take college life very seriously, due to which their career suffers a lot later. While doing graduation and post graduation, they choose such subjects and courses, in which later they regret their degree. Because even after studying so much, they are not able to get a good job as expected.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कई युवा कॉलेज लाइफ को बहुत सीरियसी नहीं लेते, जिससे आगे चलकर उनक करियर को बहुत नुकसान होता है. वे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय ऐसे विषय और कोर्स चुन लेते हैं, जिसमें आगे चलकर अपनी डिग्री पर पछताते हैं. क्योंकि इतना पढ़ने के बाद भी उन्हें उम्मीद के मुताबिक एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है. (Career Opportunities)

 

ऐसे में कॉलेज में सही सब्जेक्ट न ले पाना या बिना सोचे-समझे किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से बेहतर है किसी से सही गाइडेंस लेना. यहां हम आपको कुछ ऐसी फील्ड के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप शानदार करियर बना सकते हैं. (Career Opportunities)

 

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट –

 

ये एक तरह के स्पेशलिस्ट होते हैं जो कोडिंग जैसे तकनीकी मानकों पर काम करते हैं. ये डिजाइन विकल्प बनाकर और कोडिंग जैसे तकनीकी मानकों को निर्धारित करके डेवलपमेंट प्रोसेस को और आसान बनाते हैं. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को 45 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलता है. (Career Opportunities)

 

फुल-स्टैक डेवलपर –

 

ये प्रोशनल्स फुल-स्टैक डेवलपर फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट दोनों में काम करते हैं. ये क्लाइंट और सर्वर दोनों सॉफ्टवेयर तैयार कर सकते हैं. इनका काम प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट से डेवलपमेंट के सभी स्‍टेज निर्धारित करने का भी होता है. इन्हें सालाना लगभग 11 लाख रुपये मिलता है. (Career Opportunities)

 

सिस्टम एनालिस्ट –

 

सिस्टम एनालिस्ट को बिजनेस टेक्नोलॉजी एनालिस्ट भी कहते हैं. इन आईटी स्‍पेशलिस्‍ट को इनफॉर्मेशन सिस्‍टम के एनालिस्ट डिजाइन और इम्प्लीमेंट में महारत हासिल होती है. इस प्रोफेश नें युवा 16 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज आसानी से उठा सकते हैं. (Career Opportunities)

 

प्रोडक्ट मैनेजर –

 

प्रोडक्ट मैनेजर का काम ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए प्रोडक्ट्स तैयार करने का होता है. ये फिजिकल और डिजिटल दोनों ही तरह से प्रोडक्ट का बिजनेस आइडिया तैयार करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इसके अलावा इन्हें प्रोडक्ट के लॉन्च तक की सभी व्यवस्थाओं और बदलाव पर नजर बनाए रखना होता है. इस प्रोफेशन में आकर आप साल के लगभग 25 लाख रुपये तक का पैकेज हासिल कर सकते हैं. (Career Opportunities)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Career Opportunities

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल में निकली तकनीशियन अपरेंटिस पदों में सीधी भर्ती | West Bengal Technician Apprentice Bharti 2023

 


Back to top button