.

अजवाइन तेल कई तरह की बीमारियों से दिलाता है निजात, इस तरह करें इस्तेमाल | Celery is Very Beneficial

Celery is Very Beneficial : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Celery is an ingredient in our kitchen which enhances the taste of food manifold. Whether you use it for sprinkling in dal or add it to puri-paratha, its taste is amazing. Similarly, celery oil is considered one of the most powerful essential oils. It is made by drying the leaves of the ajwain plant.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अजवाइन हमारे किचन का एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है. चाहे इसे डाल में छोंक लगाने के लिए इस्तेमाल करें या फिर पूड़ी-पराठे में डाल कर बनाएं, इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है. इसी तरह अजवाइन के तेल को सबसे शक्तिशाली एसेंशियल ऑयल में से एक माना जाता है. इसे अजवाइन के पौधे की पत्तियों को सुखाकर बनाया जाता है. (Celery is Very Beneficial)

 

इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ कई खास यौगिक मौजूद होते हैं, जो इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बनाते हैं. इसके अनगितन लाभों के कारण ही आयुर्वेदिक उपचार में इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. आइए आज अजवाइन के तेल से मिलने वाले 5 स्वास्थ्य लाभ जानते हैं. (Celery is Very Beneficial)

 

आंत के स्वास्थ्य में करें सुधार

 

अजवाइन का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो इसे आंत के लिए स्वस्थ बनाता है. इस तेल में मौजूद कार्वाक्रोल और थाइमोल छोटी आंत में बैक्टीरिया का इलाज कर सकते हैं. इससे आंत से संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिल सकती है. (Celery is Very Beneficial)

 

कैंसर के खतरे को कम करने में है उपयोगी

 

अजवाइन का तेल कैंसर, विशेष रूप से कोलन और स्तन कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार है. दरअसल, इस तेल में मौजूद कार्वाक्रोल यौगिक में शक्तिशाली एंटी-कैंसर गुण होते हैं. इसने फेफड़े, स्तन और लीवर के कैंसर कोशिकाओं से निपटने में सकारात्मक परिणाम दिए हैं. अजवाइन का तेल ट्यूमर के विकास को भी रोकता है, इसलिए आपको इसे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

 

दर्द से राहत दिलाने में है मददगार

 

आजकल बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं को भी जोड़ों में दर्द का अनुभव होता है. आप अजवाइन के तेल के इस्तेमाल से इस दर्द से राहत पा सकते हैं. दरअसल, इस तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे दर्द वाली मांसपेशियों और जोड़ों को आराम मिलता है. (Celery is Very Beneficial)

 

फंगल संक्रमणों को ठीक करें

 

अजवाइन का तेल एंटी-फंगल गुणों से भी समृद्ध होता है. यह इसे फंगल स्थितियों जैसे यीस्ट संक्रमण, एथलीट फुट, पैर और उंगलियों के नाखूनों में संक्रमण और ओरल थ्रश आदि को ठीक करने में प्रभावी बनाता है. इसके अलावा यह त्वचा पर घाव, कट और खरोंच को भी ठीक करने में मदद करता है क्योंकि यह थाइमोल और कार्वाक्रोल नामक 2 मजबूत पॉलीफेनोल्स से भरपूर है.

 

कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी है प्रभावी

 

अजवाइन के तेल में मौजूद थाइमोल और कार्वाक्रोल आपके बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. यह स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसे हृदय रोगों के जोखिम को काफी हद तक रोक सकता है. (Celery is Very Beneficial)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Celery is Very Beneficial

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 23 महीने के एरियर का होगा भुगतान, सितंबर में दो किस्तों में खाते में आयेंगी राशि | Employees Salary Hike

 


Back to top button