.

चन्द्रशेखर आजाद ने महाधरना को किया संबोधित, कहा- SC का 16% व OBC को जनसंख्या के अनुपात में मिले आरक्षण | newsforum

रायपुर | भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां उनका स्वागत महामाला से प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े व भीम आर्मी द्वारा किया गया। वे संत गुरु घासीदास की जन्मभूमि गिरौधपुरी धाम पहुंचे, वहां दर्शन उपरांत वे सीधे महाधरना स्थल ईदगाह मैदान पहुंचे और उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित किया। यहां उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए दलित समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार संविधान व आरक्षण खत्म करने में लगी है। देश में तेजी से निजीकरण कर आरक्षण को सीधा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 प्रतिशत किए जाने, अजजा के लिए अनुसूची 5 व 6 लागू करने, OBC को जनसंख्या के अनुपात आरक्षण लागू करने की मांग सरकार से की। इस दौरान भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को सुनने प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। इस पर वहां उपस्थित जनों ने जय भीम, जय सतनाम, चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद, भीम आर्मी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए, जिससे आसमान गुंजयमान होने लगा।

बता दें कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ आगमन 19 मार्च को रायपुर व 20 मार्च 2021 को संत गुरु घासीदास की जन्मभूमि गिरौधपुरी धाम का दर्शन करने पहुंचे। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में प्रदेश इकाई भीम आर्मी द्वारा आयोजित महा-धरना व जनसभा ईदगाह मैदान रायपुर में आयोजित की गई। महा-धरना कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में युवाओं का समूह भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण को समर्थन देने व उन्हें सुनने के लिए पहुंचा। जहां प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े भीम आर्मी प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का भव्य स्वागत किया।

21 अधिकारियों की बर्खास्तगी आदेश पर बिफरा मनरेगा संघ, 12 हजार ने दिया सामूहिक इस्तीफा 21 adhikaariyon kee barkhaastagee aadesh par biphara manarega sangh, 12 hajaar ne diya saamoohik isteepha
READ

रायपुर के ईदगाह मैदान में आयोजित महाधरना को संबोधित करते हुए आजाद उर्फ रावण ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार बहुजन समाज, शोषित दलित वर्ग का विरोध करने के साथ संविधान व आरक्षण खत्म करने में लगी है। देश में निजीकरण करके आरणक्षण पर सीधा हमला किया जा रहा है। सरकार किसानों का दमन करके आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने दलित व शोषित समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग करते हुए बिलासपुर के नेहरूनगर व कवर्धा में संत गुरु घासीदास जैतखंभ को क्षति पहुंचाने वाले को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग करते हुए बलौदाबाजार जिला का नाम संत गुरु घासीदास के नाम पर करने की मांग शासन से की।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति का आरक्षण 16% किए जाने की मांग करते हुए बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय व अत्याचार बंद करने, नए कृषि कानून वापस लेने, अजजा के लिए अनुसूची 5 व 6 लागू करने, ओबीसी को जनसंख्या अनुपात आरक्षण लागू करने, भूमिहीनों को भूमि, आवास उपलब्ध कराने की मांग करते हुए देशभर में महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई करने, छत्तीसगढ़ में बैंकलाक के पदों पर भर्ती करने, निजीकरण रोकने सहित छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का चुनावी जनघोषणा पत्र तत्काल लागू कर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी, कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मियों को रेगुलर करने व 2004 के बाद भर्ती समस्त शासकीय कर्मचारियों का एनपीएस बंदकर ओपीएस लागू करने की मांग शासन से की।

 

उन्होंने जांजगीर जिला का नाम साहेब कांशीराम के नाम करने सहित सारंगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग करते हुए संविधान व आरक्षण से छेड़छाड़ ना किया किए जाने व जिन शासकीय संस्थानों का निजीकरण किया गया है, उनका पुनः शासकीयकरण किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके के नाम ज्ञापन सौंपा।

बाबा साहब के लिए | newsforum
READ

 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने आने वाले समय में आजाद समाज पार्टी दिल्ली के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की बात कही। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के युवाओं को तैयार रहने को कहा। उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मांगने वाला समाज नहीं बनाना है, बल्कि हमें देने वाला समाज बनाना है। छत्तीसगढ़ की धरती संत गुरु घासीदास, शहीद वीर नारायण, शहीद गुंडाधुर जैसे महापुरुषों की है। मान्यवर कांशीराम साहब ने यहां बहुत संघर्ष किए हैं, जिसे आजाद समाज पार्टी पूरा करेगी।

 

20 मार्च को श्री आजाद का काफिला संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जन्मभूमि गिरौधपुरी पहुंचा। काफिला पहुंचने के साथ ही छत्तीसगढ़ लाखों युवाओं ने जय भीम, जय सतनाम, चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद, भीम आर्मी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण नारों से गूंजने लगा। संत गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौधपुरी पहुंचकर आजाद ने बाबा गुरु घासीदास के चरणों में मत्था टेका और समाज के लोगों से चर्चा कर संविधान प्रदर्शनी स्थल भी पहुंचे। चन्द्रशेखर आजाद के दो दिवसीय प्रवास को छत्तीसगढ़ के भीम आर्मी मिशनरी साथियों ने ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के युवा मिशनरी भीम आर्मी के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को साधुवाद दिए।

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट        


Back to top button