.

सरस्वती शिशु मंदिर मारो में नववर्ष विक्रम संवत् 2079 उल्लास के साथ मनाया गया | ऑनलाइन बुलेटिन

मारो | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मारो में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान रामचंद्र की झांकी माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी के साथ नगर के बस स्टैंड, पानी टंकी पारा, राधाकृष्ण मंदिर चौक, महामाया देवी, हनुमान मंदिर, बीच बस्ती होते मावली माता मंदिर पहुँचे।

 

नगर के देवी देवताओं का पूजन किया गया। नगर में ध्वज भेंट कर शुभकामना बधाई दिये। झांकी का जगह जगह पूजन माताओं के द्वारा कर श्रीफल भेंट किया गया। भैया- बहनों को मिष्ठान प्रसाद वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्य- आचार्या समिति ब्यवस्थापक भरतलाल साहू संतोष साहू, सुनील क्षत्रिय, रामहरि साहू, डा जागेश्वर सिंह ठाकुर, नवयुवक चंदू धुव, शुभम क्षत्रिय, प्रतीक शर्मा, राम चौबे, हरीश वैष्णव, संदीप मिश्रा, राजा गुम्बर एवं समस्त नगरवासी का सहयोग रहा।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट    


Back to top button