.

छत्तीसगढ़ के इस जिले में गाज गिरने से 2 बच्चियां व 3 महिलाओं की मौत, 9 गंभीर chhatteesagadh ke is jile mein gaaj girane se 2 bachchiyaan va 3 mahilaon kee maut, 9 gambheer

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | गाज (आकाशीय बिजली) गिरने की लगातार घटनाएं प्रदेश में सामने आ रही है। शुक्रवार को महासमुंद जिले में गाज गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चियां और 3 महिलाएं शामिल हैं। 6 महिलाएं झुलस गई हैं, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को सरायपाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। हादसे से गांव में मातम पसर गया है। एक दिन पहले ही जशपुर में गाज गिरने से 2 लोगों की मौत हुई थी।

 

मिली जानकारी के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटकछार में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। शुक्रवार को महिलाएं व बच्चियां खेत में धान रोपाई कर रहे थीं। दोपहर को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। तेज गर्जना के साथ खेत में काम कर रही महिलाओं के बीच आकाशीय बिजली गिरी।

 

खेत में दर्जनभर से ज्यादा लोग धान की रोपाई कर रहीं थीं। सभी बेसुध होकर खेत में पड़े रहे। आसपास खेत में काम करने वालों यह देखा, जिसके बाद पुलिस व डायल 108 में फोन किया गया। संजीवनी एक्सप्रेस से सभी को अस्पताल भिजवाया गया।

 

सरायपाली के अस्पताल कराया गया भर्ती

 

आकाशीय बिजली गिरने से कुमारी जानकी, कुमारी लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती, नोहरमति की मृत्यु हो गई।

 

वहीं पंकजनी यादव, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि, शशि मुझी घायल हो गए हैं, जिनका सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। इनमें से 3 की हालत गंभीर है।

 

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। कलेक्टर ने सभी घायलों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

बता दें कि एक दिन पहले जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। यहां भी पिता पुत्र खेतों में काम कर घर लौट रहे थे।

 

 

2 girls and 3 women died in this district of Chhattisgarh, 9 serious

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Continuous incidents of Gaja (celestial lightning) falling are coming to the fore in the state. On Friday, 5 people were killed in Mahasamund district. The dead include 2 girls and 3 women. 6 women have suffered burns, out of which 3 are in critical condition. All the injured have been admitted to the hospital in Saraipali. At present, the team of administration and police has reached the spot. The accident has spread mourning in the village. A day earlier, two people had died in Jashpur due to the fall.

 

According to the information received, there has been an incident of lightning in village Ghatkachar of Singhoda police station area. On Friday, women and girls were planting paddy in the field. Suddenly the weather changed in the afternoon and it started raining heavily. With a loud roar, lightning struck the women working in the field.

 

More than a dozen people were planting paddy in the field. Everyone was lying in the field feeling helpless. The people working in the nearby fields saw this, after which the police and dial 108 were called. Everyone was sent to the hospital by Sanjeevani Express.

 

 admitted to the hospital in Saraipali

 

Kumari Janaki, Kumari Laxmi Yadav, Basanti Nag, Jamovati, Noharmati died due to celestial lightning.

 

On the other hand, Pankajni Yadav, Parvati Malik, Tapaswani, Punni, Geetanjali, Shashi me have been injured, who are undergoing treatment at the Saraipali Health Center. Of these, 3 are in critical condition.

 

Administration and police team are present at the spot. The Collector has given instructions to provide high level health facilities to all the injured.

 

Let us inform that a day earlier in Jashpur district, father and son had died due to lightning. Here also father and son were returning home after working in the fields.

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट  

दिल्ली कोर्ट की निलंबित जज रचना तिवारी की बढ़ीं मुश्किलें, सीबीआई ने दर्ज की FIR dillee kort kee nilambit jaj rachana tivaaree kee badheen mushkilen, seebeeaee ne darj kee fir

 


Back to top button