.

छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ जिला इकाई -जांजगीर चाम्पा के तत्वाधान में लोक कलाकार महोत्सव संपन्न | newsforum

गीतरचनाकविताकहानीगजलचुटकुलाछत्तीसगढ़ी रचनाएं, लेख आदि  mail करें newsforum22@gmail.com पर .

 


 

जांजगीर –चाम्पा | छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ जिला इकाई- जांजगीर -चाम्पा के तत्वाधान में लोक कलाकार महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामसुंदर दास व पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, अध्यक्षता- प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ के संस्थापक नवलदास मानिकपुरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामसुंदर दास ने कहा कि लोक कलाकारों की कोरोना संकटकाल में स्थिति दयनीय हो गई है। मैं आपके 12 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के पास रखने तथा मांगों को पूरा कराने का प्रयास करूंगा। मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के 12 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए मैं आप लोगों की इस मांगों को विधानसभा में गंभीरता से रखने की आश्वासन देती हूं। जनपद अध्यक्ष राज कुमार पटेल ने भी कलाकरों को संबोधित किया।

लोक कलाकार कल्याण संघ संस्थापक के प्रदेशाध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किरण भारती, महंत लीलाधर साहू, सचिव गुरुदास, सह सचिव लखन पड़रिया, महामंत्री निशा चौबे, विधि सलाहकार भगत गुलेरी, सलाहकार शोभाराम शर्मा, जय नारायण किशोर, व्यासनाथ योगी, तुमन लाल, बालचंद साहू, भागवत कश्यप, थिरमन दास के नेतृव में अतिथियों को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम में जांजगीर जिले के सभी विकासखंडों के लोककलाकार विभिन्न विधा में शामिल सक्ति विकासखंड के अध्यक्ष संतोष कंवर, वेदराम कंवर के दल द्वारा बार करमा, शिव दिवाकर, पुष्पा दिवाकर ने दीन-हीन व्यक्तियों के लिए सामाजिक संदेश, अकलतरा के अध्यक्ष डोकेश्वर पटेल, घनश्याम गंधर्व, पार्वती मंगेशकर के दल द्वारा गणेश वंदना और पारम्परिक करमा, जैजैपुर के अध्यक्ष भूपेंद्र किशोर, आसना-विज्ञान के दल द्वारा पंथी नृत्य, मालखरौदा के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, केशव चंद्रा के दल द्वारा पारम्परिक लोक गीत, बम्हनीनडीह से अध्यक्ष फूलबाई, विष्णु पटेल, भगत साहू के दल के द्वारा जस गीत, बलौदा से रामावतार यादव, श्याम यादव के दल द्वारा जस झांकी, डभरा अध्यक्ष शांतनु कांत के दल द्वारा पारम्परिक लोक गीत नवागढ़ के अध्यक्ष रंजीत काटले, वंदना खन्ना ने पंथी सामाजिक गीत, पामगढ़ के अध्यक्ष विनोद महिपाल के दल द्वारा छत्तीसगढ़ के धरोहर पारम्परिक लोक गीत गौरी – गौरा, सुदर्शन यादव के रावत नाचा, बांस गीत पैधार, ग्राम चुरतेला से सुआ नृत्य, विशेष कार्यक्रम में नीका साहू भरथरी, पूर्णिमा टंडन पंडवानी, अंधमूक बधिर विद्यालय के दिव्यांग छात्रों द्वारा स्वागत गीत, सामाजिक संदेश गीत, भगत गुलेरी, जानकी गुलेरी सामाजिक गीत, आचार्य लछन कुमार ने लोक गीत, सुश्री लक्ष्मी कारियरे, सूरज श्रीवास कलाकरों को जगाने के लिए आह्वान गीत एवं सभी कलाकारों के शानदार मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने माने संगीतकार संतोष कुर्रे “बहेरडीह” (जिला सचिव), प्रदीप सक्सेना, बांके बिहारी साहू, नारायण दास, दरसराम भैना एवं साथी ने बखूबी निभाया।

 

नृत्य निर्देशक नगीना यादव (जिला महिला विंग) ग्रुप द्वारा, कु. कुंती यादव, कु. प्रियंका, कु. दुर्गा, राजीव एवं साथी कलाकार। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला अध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत, वरिष्ठ सलाहकार रोहित रतनाकर, कोषाध्यक्ष कृष्णा रात्रे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत उपाध्याय राघेवेद्र प्रताप सिंह, हरप्रसाद साहू, पामगढ़ सरपंच तेरसराम यादव, ज.प.सदस्य पामगढ़ रमेश खरे, बसपा जिला अध्यक्ष रोहित डहरिया, बसपा विधानसभा अध्यक्ष मुकेश रात्रे, ज.प. अध्यक्ष राज कुमार पटेल, बसपा नेता कमला खूंटे, सतनामी-सूर्यवंशी समाज अध्यक्ष विभिषण पात्रे, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नर्मदा निराला, कर्मचारी प्रो. बीपी पाटले प्राचार्य शा. भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय पामगढ़, जेपी बघेल, राम कुमार डाहीरे, लक्मन दिनकर, मनमोहन अनंत, घनश्याम दिनकर, राम गिलास खूंटे, कुंज किशोर, हेम लाल कृष्णा, पंचायत सचिव रामखिलावन दिनकर सचिव रामेश्वर अनंत, नरेंद्र भास्कर चंदराम दिनकर, कार्यक्रम के व्यस्था संचालन में स्थानीय कलाकार श्रीराम लहरे, हरबंश कुर्रे, बलभद्र लहरे, जीवन, लखेश्वर टंडन, अर्जुन डहरिया, बचकमल, महादेव, रामसिंग, गिरजा शंकर, संतोष यादव, पार्वती धीवर, भागवत बनर्जी, खिलेश्वर अनंत, ओम प्रकाश सोनी, हेमलाल पटेल, तेरस बंजारे, जलेसरी, मालती पंकज, जितेंद्र महिलांगे, पंकज साहू, राम भरोस, अनिल शामिल रहे।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला इकाई से कैलाश गोपाल, टिकेश्वर चंद्रा, संतोष जरवइहा, पिरोहिल सिर्रीहा, हरि प्रेमी, हिराधर बंजारे, उमा शंकर, सुनील टाईगर, शिव नारायण, जीवन कुर्रे, संतोष महंत, सुनील टाईगर, संगीता बंजारे, सुनीता कंवर, सरला गंधर्व, दिले खरे, तुलसी राज, शिवरात्रि, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष लहरे, दुजेराम ज्योति, पुष्कर दिनकर, गांगेय दिनेश, रामस्नेही राय, उमेश प्रधान, माखन आरले, आमना, बेगम, प्यारेलाल टंडन, बसंत कुर्रे, कमल निराला, चैतराम खटकर, पुनीतराम निर्मलकर, तुकाराम खाण्डे, टेंट /साउंड केटरिंग व्यस्था में सेतराम बंजारे, लखेश्वर टंडन, सरोज जांगड़े, दिलेश्वर, चोवरामसाहू, समीर डहरिया, अमन, कन्हैया, विक्की, रघु, विक्कू यादव, दूजराम साहू एवं साथी, वीडियो एवं तकनीकि सहयोग सुमित रात्रे, संदीप कुर्रे एवं साथी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

 

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट


Back to top button