.

पार्षद धनलाल देशलहरे ने 28 फीट सराई लकड़ी का जैतखाम काँपापारा, नगर पंचायत मारो में किया भेंट | ऑनलाइन बुलेटिन

बेमेतरा | [धर्मेंद्र गायकवाड़] | जिला अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत मारो के वार्ड 15 के काँपा पारा में सामाजिक स्तर पर 28 फीट सराई लकड़ी से जैतखाम को पार्षद एवं छाया प्रत्याशी अध्यक्ष धनलाल देशलहरे द्वारा स्थापना किया गया। 

जिसमें पंथी टोली बाजा गाजा के साथ बड़े धूमधाम से किया गया। पूरे हर्ष उलास के साथ पूरे गांव के बच्चे से बूढ़े युवा व महिलाओं ने आरती आरंभ कर स्थापना किया गया।

 

जिसमें मुख्य रूप से ललित पंडित श्री गंगा प्रसाद देशलहरे, सोन चरण, भगवाना, रामकुमार, लखन, बिसाहू, अजय, नरेश, अनेश, सुशील, छबील, गोलू, बेनदास, रविन्द्र, दशरथ, नारायण, लक्ष्मी नारायण व समस्त ग्रामवासी काँपा पारा उपस्थित रहे।जिनका ध्वजारोहण 18 दिसम्बर 2022 को होना है।

 

ये भी पढ़ें:

लोग हुए मतलबपरस्त सब, मदद करे वे हाथ नदारद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन….100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button