.

लोग हुए मतलबपरस्त सब, मदद करे वे हाथ नदारद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

संकलनकर्ता- राजकुमार समुंद्रे

परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़.


 

आया दौर फ्लैट कल्चर का,

देहरी, आंगन, धूप नदारद।

हर छत पर पानी की टंकी,

ताल, तलैया, कूप न दारद।।

लाज-शरम चंपत आंखों से,

घूँघट वाला रूप नदारद।

पैकिंग वाले चावल, दालें,

डलिया, चलनी, सूप नदारद।।

 

बढ़ीं गाड़ियां, जगह कम पड़ी,

सड़कों के फुटपाथ नदारद।

लोग हुए मतलबपरस्त सब,

मदद करें वे हाथ नदारद।।

मोबाइल पर चैटिंग चालू,

यार-दोस्त का साथ नदारद।

बाथरूम, शौचालय घर में,

कुआं, पोखरा बाथ नदारद।।

 

हरियाली का दर्शन दुर्लभ,

कोयलिया की कूक नदारद।

घर-घर जले गैस के चूल्हे,

चिमनी वाली फूंक नदारद।।

मिक्सी, लोहे की अलमारी,

सिलबट्टा, संदूक नदारद।

मोबाइल सबके हाथों में,

विरह, मिलन की हूक नदारद।।

 

बाग-बगीचे खेत बन गए,

जामुन, बरगद, रेड़ नदारद।

सेब, संतरा, चीकू बिकते

गूलर, पाकड़ पेड़ नदारद।।

ट्रैक्टर से हो रही जुताई,

जोत-जात में मेड़ नदारद।

रेडीमेड बिक रहा ब्लैंकेट,

पालों के घर भेड़ नदारद।।

 

लोग बढ़ गए, बढ़ा अतिक्रमण,

जुगनू, जंगल, झाड़ नदारद।

कमरे बिजली से रोशन हैं,

ताखा, दियना, टांड़ नदारद।।

चावल पकने लगा कुकर में,

बटलोई का मांड़ नदारद।

कौन चबाए चना-चबेना,

भड़भूजे का भाड़ नदारद।।

 

पक्के ईंटों वाले घर हैं,

छप्पर और खपरैल नदारद।

ट्रैक्टर से हो रही जुताई,

दरवाजे से बैल नदारद।।

बिछे खड़ंजे गली-गली में,

धूल धूसरित गैल नदारद।

चारे में भी मिला केमिकल,

गोबर से गुबरैल नदारद।।

 

शर्ट-पैंट का फैशन आया,

धोती और लंगोट नदारद।

खुले-खुले परिधान आ गए,

बंद गले का कोट नदारद।।

आँचल और दुपट्टे गायब,

घूंघट वाली ओट नदारद।

महंगाई का वह आलम है,

एक-पांच के नोट नदारद।।

 

लोकतंत्र अब भीड़तंत्र है,

जनता की पहचान नदारद।

कुर्सी पाना राजनीति है,

नेता से ईमान नदारद।।

गूगल विद्यादान कर रहा,

मास्टर का सम्मान नदारद।

 


निश्चित रूप से पंक्तियां विचारणीय और हम सभी को अपने पुराने दिन याद दिलाने वाली है।


ये भी पढ़ें:

धम्मपदं- अप्रमादी, ध्यानी, काम भोगों से दूर परमसुख पाता है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button