.

हाथी के बच्चे को मार गाड़ दिया खेत में, नाबालिग समेत 13 पकड़ाए; 44 हाथियों के झुंड ने लिया बदला | ऑनलाइन बुलेटिन

कोरबा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | वन विभाग ने हाथी के बच्चे के कत्ल के मामले में 13 लोगों को पकड़ा है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर हाथी के बच्चे को मारा और फिर उसको धान के खेत में गाड़ दिया। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का हैं।

 

शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि 18 अक्टूबर 2022 को पासन फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत आने वाले बानिया गांव में एक खेत में आरोपियों की नजर हाथी के बच्चे पर पड़ी थी। इसके अगले ही दिन इन्होंने हाथी के बच्चे को जहर देकर मार डाला। खटघोरा डिविजनल ऑफिसर प्रेमलता यादव ने इस बात की जानकारी दी है।

 

बताया जाता है कि इसके बाद 44 हाथियों के एक झुंड ने हाथी के बच्चे की मौत का बदला लिया। इन हाथियों ने मिलकर देवमत्ति गांव में आतंक मचाया। इन हाथियों ने एक युवक को मार डाला और 3 पशुओं को भी मौत के घाट उतार दिया था।

 

गुप्त सूचना के आधार पर 20 अक्टूबर को विन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के शव को बरामद कर लिया। इसके बाद इस मामले में हाथी के बच्चे को मार डालने को लेकर जांच शुरू की गई है।

 

जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि खेत में हाल ही में धान रोपा गया था। इस मामले में वाइल्डलाइफ (सुरक्षा) की धारा 1972 के तहत केस दर्ज किया गया था।

 

वन विभाग ने यह भी बताया है कि इस हत्याकांड में जिस नाबालिग को पकड़ा गया है उसकी उम्र 16 साल है। अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूला।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हाथियों और इंसानों के बीच अक्सर भिड़ंत हो जाती है और यह एक गंभीर विषय भी है।

 

सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजबुर, गारियाबाद, जशपुर और बलरामपुर ये कुछ ऐसे जिले हैं जहां अक्सर इंसान और गजराज आमने-सामने आ जाते हैं।

 

वन विभाग के मुताबिक, पिछले 3 सालों में हाथियों के हमले में कम से कम 210 लोगों की जान गई है। इसके अलावा पिछले 4 सालों में यहां करीब 47 हाथियों की भी मौत हो चुकी है। कई हाथियों की मौत करंट लगने से भी हुई है।

 

 ये भी पढ़ें:

सांप की एक गोली 2932 सिगरेट जितना फैलाती है प्रदूषण, फुलझड़ी- चकरी- अनार जैसे पटाखों का भी जान लें | ऑनलाइन बुलेटिन

 


Back to top button