.

IND vs NZ : टीम इंडिया की रायपुर में शानदार जीत…मैच और सीरीज दोनों जीता…रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी, लगातार तीसरी वनडे सीरीज पर किया कब्जा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

IND vs NZ : रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Team India’s resounding victory in Raipur … won both the match and the series … Rohit played a half-century innings, captured the third ODI series in a row.

 

Online bulletin dot in भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत ली है। टीम पिछले चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारी है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है।

 

NZजीलैंड की टीम 108 रन पर ही आल आउट हो गयी थी, जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 30 ओवर पहले ही मैच जीत लिया। रोहित शर्मा ने 50 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। 72 रन पर रोहित का विकेट गिरने के बाद बाकी के रन टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के पूरे कर लिये। शुभमन 40 रन पर नाट आउट रहे। वहीं विराट 11 रन पर आउट हो गये। (IND vs NZ)

 

न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ढेर हो गयी। भारत को अब जीतने के लिए 109 रनों का लक्ष्य दिया गया है। भारतीय गेंदबाजों ने रायपुर वनडे में ऐसा कोहराम मचाया कि कीवी बल्लेबाज चारों खाने चित हो गये। हैदराबाद में जो कीवी टीम 350 के आंकड़े के करीब पहुंच गयी थी, वो न्यूजीलैंड की टीम 100 रनों तक भी जैसे तैसे पहुंची। भारतीय गेंदबाजी के हीरो मोहम्मद सामी रहे, जिन्होंने तीन न्यूजीलैेंड के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भारतीय गेंदबाजों का कहर इस कदर बरपा था कि न्यूजीलैंड के पॉच टॉप आर्डर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। (IND vs NZ)

 

न्यूजीलैंड का पहला विकेट तब गिरा जब टीम का खाता भी नहीं खुला था। एलैन के आउट होने के बाद निकोलस का विकेट भी 8 रन पर गिर गया, वहीं मिकेल सिर्फ 1 रन बनाकर सामी का शिकार बन गये। न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, तो मानों पतझड़ शुरू हो गया। 103 से 105 रन तक पहुंचने में न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। (IND vs NZ)

 

ये खबर भी पढ़ें:

श्रम कार्ड की लिस्ट हुई जारी, E Shram Card New List 2023 : इसमें नाम है तो मिलेगा 1000 रुपए, नई लिस्ट में जानें कैसे चेक करें अपना नाम, ऐसे करें फटाफट डाउनलोड | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button