introduction conference : विधवा, विधुर व तलाकशुदा परिचय सम्मेलन की तैयारी राजधानी रायपुर में जोरों पर, 5 मार्च को सभी जाति धर्म व संप्रदाय के लिए होगा भव्य आयोजन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

introduction conference : रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Preparation for introduction conference of widow, widower and divorcee in full swing in the capital Raipur, a grand event will be held for all castes, religions and sects on March 5.
राजधानी की बहुचर्चित सामाजिक संस्था “रायपुर ब्राइट फाउंडेशन” के द्वारा 5 मार्च (रविवार) को सुबह 10 बजे से “सत्संग भवन हॉल” महामाया मंदिर, पुरानी बस्ती रायपुर में सभी जाति, धर्म व संप्रदाय की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त सभी उम्र की महिला/ पुरुषों के पुनर्विवाह के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए कई राज्यों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की सहमति आई है।(introduction conference)
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक स्थित रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के कार्यालय में गुरुवार को पदाधिकारियों की अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रमुखजनों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रचार- प्रसार व अन्य दायित्वों हेतु जिम्मेदारी बांटी गई।
बैठक में अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ,डॉ. मनोज ठाकुर, चेतन चंदेल, बिहारी लाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, नारायण प्रसाद सेन, सतीश श्रीवास,पीयूष परिहार, डॉ. एजाज नकवी, किशोर जायसवाल, अंटू ठाकुर, अमिताभ बांधे, अंजली शितूत, राधा राजपाल, गौरी अवधिया, अनघा करकशे, दमयंती देशपांडे, अन्नपूर्णा शर्मा, सुषमा ध्रुव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। (introduction conference)
ये खबर भी पढ़ें:
तू भी पायेगा कभी, फूलों की सौगात, धुन अपनी मत छोड़ना, सुधरेंगे हालात | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन