.

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को आमजनों के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है: डॉ. शिवकुमार डहरिया nagareey evan graameen kshetron ko aamajanon ke lie sarvasuvidhaayukt banaaya ja raha hai: do. shivakumaar dahariya

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को आमजनों के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में बुनियादी आवश्यकता के कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जा रहे हैं। आवागमन की सुविधा के लिए सड़क, शिक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल, शुद्ध पेयजल के लिए टेप नल सहित सभी मूलभूत सुविधाओं के कार्य किए जा रहे है।

 

डॉ. डहरिया ने रायपुर जिले के नगर पालिका आरंग में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। डॉ. डहरिया ने नगर पालिका आरंग क्षेत्र के करीब 28 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 6 करोड़ 43 लाख 11 हजार रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और 21 करोड़ 64 लाख 12 हजार रूपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

 

लोकार्पित कार्यों में सामुदायिक भवन, सी.सी.रोड, नाली, शाला भवन, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार बस स्टैण्ड, खेल मैदान, शौचालय निर्माण, सी.सी.रोड, सांस्कृतिक भवन, नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

 

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ने आगे कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं जा रहे हैं।  आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित बाजार भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में अध्ययन-अध्यापन के लिए अनुकूल वातावरण देने के लिए आरंग में करीब ढाई करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त नया बुनियादी शाला भवन बनाया गया है।

 

डॉ. डहरिया ने बताया कि इस नव निर्मित स्कूल में 16 कमरे, लायब्रेरी हॉल, साईंस लैब, अहातायुक्त सुरक्षित कैम्पस और शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सर्वसुविधा युक्त स्कूल भवन मिल जाने से छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि बैहार में करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन बनाया जा रहा है। शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तार कार्य किया जा रहा है।

 

पर्यावरण संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए सड़क किनारे वृक्षारोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर चंद्राकर, श्री कोमल साहू, विभिन्न समाज के पदाधिकारी, नगरीय निकाय के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

 

Urban and rural areas are being made fully accessible to the common people: Dr. Shivkumar Dahria

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Urban Administration and Development Minister Dr. Shivkumar Dahria has said that all the urban and rural areas of the state are being made fully equipped for the general public by the Chhattisgarh government. In these areas, basic needs are being completed on priority. Work is being done for all the basic facilities including roads to facilitate transportation, schools for education system, hospitals to improve health facilities, tap taps for pure drinking water.

 

Dr. Dahria said the above things while addressing the inauguration and Bhoomi Pujan program organized in Arang, Municipality of Raipur district. Dr. Dahria inaugurated various development works costing about Rs.28 crores and performed Bhoomi Pujan of Municipality Arang area. These include inauguration of development works costing Rs.6 crore 43 lakh 11 thousand and Bhumi Pujan of development works costing Rs.21 crore 64 lakh 12 thousand.

 

The works including community building, CC road, drain, school building, boundary wall and other construction works are included. Similarly, Bhoomipujan was done for other development works including bus stand, sports ground, toilet construction, CC road, cultural building, drain construction.

 

Urban Administration and Development Minister further said that all the basic works are being completed on priority for the convenience of the common people. Keeping in mind the convenience of the common people, a well-organized market is also being made. He said that in order to provide a conducive environment for teaching-learning in the school, a new basic school building with all facilities has been constructed at Arang at a cost of about 2.5 crores.

 

Dr. Dahria informed that 16 rooms, library hall, science lab, compound safe campus and pure drinking water facility are being provided in this newly constructed school. The students are happy with the availability of a fully equipped school building. He informed that a new Swami Atmanand School building is being constructed at Baihar at a cost of about Rs.3 crore. Pipeline expansion work is being done for pure drinking water supply.

 

Tree plantation is being done along the road for environmental protection and beautification. Municipality President Shri Chandrashekhar Chandrakar, Shri Komal Sahu, officials of various societies, councilors of urban bodies, public representatives and a large number of citizens were present in the program.

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट    

 

गोधन न्याय और मितान योजना को मिली प्रशंसा, ‘डिजिटल इंडिया सप्ताह अंतर्गत छत्तीसगढ़ का प्रस्तुतिकरण godhan nyaay aur mitaan yojana ko milee prashansa, ‘dijital indiya saptaah antargat chhatteesagadh ka prastutikaran


Back to top button