.

गोधन न्याय और मितान योजना को मिली प्रशंसा, ‘डिजिटल इंडिया सप्ताह अंतर्गत छत्तीसगढ़ का प्रस्तुतिकरण godhan nyaay aur mitaan yojana ko milee prashansa, ‘dijital indiya saptaah antargat chhatteesagadh ka prastutikaran

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना और मितान योजना को गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधीनगर महात्मा मंदिर में 4 से 9 जुलाई 2022 तक आयोजित डिजिटल इंडिया सप्ताह में सराहना मिली है। छत्तीसगढ़ की ओर से आज तीसरे दिन आयोजित कांफ्रेंस में भाग लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव एवं छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई ने राज्य की महत्वाकांक्षी मितान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 

श्री विश्नोई ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई मितान योजना का मुख्य उद्देश्य शासकीय सेवा वितरण प्रणाली में सुधार लाते हुए नागरिकों को घर पहुंच सेवा का लाभ प्रदान करना है। इसके अलावा गोधन न्याय योजना की भी जानकारी प्रदान की गई। मंच संचालन कर रहे भारत शासन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री राजेंद्र कुमार ने राज्य सरकार द्वारा नवाचार का प्रयोग करते हुए संचालित योजनाओं और छत्तीसगढ़ के नवीन पहलुओं की प्रशंसा की है।

 

सीएससी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. दिनेश त्यागी ने मितान योजना की प्रशंसा करते हुए कहा यह नागरिक सशक्तिकरण के लिए आईटी का वास्तविक उपयोग है। अनेक देशों में इस तरह के पहल होने लगे हैं।

 

इससे पूर्व डिजिटल इंडिया सप्ताह के तीसरे दिन गुजरात सरकार की माइ हवअ पोर्टल, आईटी पॉलिसी की मार्गदर्शिका और आईटी क्षेत्र में सब्सिडी प्रदान करने हेतु एकल खिड़की पोर्टल का शुभारंभ गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री श्री जीतू भाई वाघनी ने किया। कार्यक्रम में देश भर से आए आईटी विशेषज्ञों ने भाग लिया।

 

इनमें डॉ. जे सतनारायण, सलाहकार वर्ल्ड इकोनामिक फोरम, सामान्य सेवा केंद्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार त्यागी, आंध्र प्रदेश के आईटी विभाग के प्रमुख सचिव श्री सौरभ गोरे, उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव श्री कुमार विनीत सहित अनेक विशेषज्ञों ने भाग लिया।

 

 

Godhan Nyay and Mitan Yojana got praise, presentation of Chhattisgarh under ‘Digital India Week’

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Chhattisgarh’s ambitious Godhan Nyay Yojana and Mitan Yojana have been appreciated in the Digital India Week organized from 4th to 9th July 2022 at Gandhinagar Mahatma Mandir in Ahmedabad, Gujarat. Participating in the conference organized on behalf of Chhattisgarh on the third day today, Special Secretary, Department of Electronics and Information Technology and Chief Executive Officer of Chhattisgarh Infotech Promotion Society Mr. Sameer Vishnoi gave detailed information about the ambitious Mitan Yojana of the state.

 

Shri Vishnoi said that the main objective of the Mitan Yojana started by the state government is to provide the benefit of home access service to the citizens by improving the government service delivery system. Apart from this, information about Godhan Nyay Yojana was also provided. Shri Rajendra Kumar, Secretary, Ministry of Information Technology, Government of India, who is conducting the forum, has praised the schemes run by the State Government using innovation and the new aspects of Chhattisgarh.

 

Dr. Dinesh Tyagi, Chief Executive Officer, CSC while praising the MITAN scheme said that it is the real use of IT for citizen empowerment. Such initiatives have started in many countries.

 

Earlier, on the third day of Digital India week, Gujarat Government’s My How portal, guide to IT policy and single window portal for providing subsidy in IT sector was launched by the Education Minister of Gujarat Government, Mr. Jitu Bhai Vaghani. IT experts from across the country participated in the program.

 

Many experts including Dr. J. Satnarayana, Advisor World Economic Forum, Chief Executive Officer of Common Service Center, Dr. Dinesh Kumar Tyagi, Principal Secretary, IT Department of Andhra Pradesh, Mr. Saurabh Gore, Secretary, Government of Uttar Pradesh, Mr. Kumar Vineet participated. .

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट    

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में रामाधार कश्यप की थी, अग्रणी भूमिका chhatteesagadh raajy nirmaan aandolan mein raamaadhaar kashyap kee thee, agranee bhoomika

 

 

 

 

 

 

 


Back to top button