.

शूद्र नीतू कुर्रे को कलश यात्रा से जाति सूचक अपमान कर भगाया, सतनामी समाज ने कार्रवाई करने सौंपा ज्ञापन…

रायगढ़ | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | जाति के आधार पर अपमानित करने का मामला छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सामने आया है। रायगढ़ अंतर्गत ग्राम रनभांठा में नाम यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा में 11 वर्षीय बच्ची शूद्र नीतू कुर्रे के शामिल हो जाने पर जाति सूचक अपमानित कर भगा दिया गया। इसके अलावा शूद्र समाज के लोगों को उस रास्ते से आने-जाने से रोका जा रहा है। मामले को लेकर सतनामी समाज रनभांठा ने थाना प्रभारी थाना-पुसौर को ज्ञापन सौंपा है। जिसकी प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ज्ञापन के प्रामाणिकता की पुष्टि ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन नहीं करता है।

 

online bulletin dot in : बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसके पूर्व शूद्र कथा वाचिका यामिनी साहू को शूद्र होने के कारण व्यासपीठ पर बैठने पर धमकी मिल रही थी तो वहीं छत्तीसगढ़ की उद्योग नगरी कोरबा के शूद्र तबला वादक को ग्राम जैजैपुर के मल्ली में रामायण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर स्पर्धा से बाहर निकालने का मामला सामने आया था।  ये दोनों मामले अभी शांत भी नही हुए थे कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक और मामला प्रकाश में सामने आया है।

Shudra Neetu Kurre

मामले में 11 वर्षीय बच्ची के साथ भेदभाव करने वालों में आयोजन समिति के सदस्य वेणुधर छत्तर, श्रीमुख छत्तर, संजय छत्तर, कानहू छत्तर आदि के नाम पर ग्रामीणों ने नामजद शिकायत की है। 25 मार्च 2023 दिन शनिवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों में परदेसी रात्रे, छबीलाल रात्रे, विश्वनाथ, हरिशंकर, मेघनाथ, जीतू, जागेश्वर, मनोहर, राहुल, श्यामलाल, अमित रात्रे, रेशम रात्रे, किशन कुर्रे, युवराज रात्रे, राहुल रात्रे, कार्तिक राम, सुकलाल कुर्रे, तीज राम, दुखीराम, लक्ष्मी चरण, श्याम कुमार आदि शामिल थे।

 

पाठकों के लिए थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन यहां हू-ब-हू दिया जा रहा है।

 

 

सेवा में

 

श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय थाना-पुसौर, जिला – रायगढ़ (छ.ग.)

 

विषय :- ग्राम- रनभांठा में नाम यज्ञ स्थल पर जाति के आधार पर अपमानित करने के संबंध में शिकायत बाबत् ।

 

महोदय,

 

उक्त विषय के संबंध में ज्ञात कि हमारे ग्राम रनभांठा में सतनामी, रावत, बरेठ, ब्राम्हण, सवरा, तेली आदि अनेक जाति के लोग निवासी करते हैं। दिनांक 23/03/2023 से हमारे गांव के बीच चौक पर नामयज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें पूरा दिन-रात नामयज्ञ चलता रहता है। इस यज्ञ में हमारे सतनामी समाज के किसी भी सदस्य से चंदा नहीं लिया गया है। हमारे मोहल्ला का रास्ता मेन सड़क से उसी चौक से होकर जाता है। हम लोगों को उस रास्ते से आने-जाने से रोका जा रहा है तथा 23/03/2023 को कलश यात्रा में कु. नीतू कुर्रे के द्वारा उनके सहेलियों के बुलाने पर कलश यात्रा में शामिल होने चली गई थी जहाँ से उसे जाति सूचक अपमानित कर भगा दिया गया है। हमारे देश में समता आधारित संविधान के लागू हुए 74 वर्ष बीत जाने पर भी जातीय भेदभाव से अपमानित होना पड़ रहा है जो बहुत ही निन्दनीय है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि श्री राजकुमार छत्तर को बुलाकर इस प्रकरण से अवगत कराने पर उनके द्वारा मुझे कुछ मालूम नहीं है मैं जा रहा हूँ कहकर न्याय करने से इनकार कर दिया गया है। नामयज्ञ के आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य श्री वेणुधर, श्री श्रीमुख छत्तर श्री पूरन छत्तर, श्री संजय छत्तर श्री कान्हू छत्तर आदि लोग हैं। हम सभी इस जातीय अपमान से न्याय चाहते हैं।

 

अतः श्रीमान् जी से अनुरोध है कि इस आवेदन पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

 

स्थान :-

 

दिनांक :-

 

प्रतिलिपि:-

  1. श्रीमान् उमेश पटेल जी केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन ।
  2. श्रीमान् कलेक्टर महोदय जिला – रायगढ़ (छ.ग.)
  3. श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) (विश्वनाथ
  4. अनुसूचित जाति / अनु. जनजाति थाना – रायगढ़ (छ.ग.)

 

 

आवेदकगण

समस्त सतनामी समाज रनभांठा

परदेशी रात्रे

 छविलाल रात्रे

हरिशंकर

मेघनाथ

कु. नीतू रात्रे

 

Shudra Neetu Kurre

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ये है मार्केट में सबसे सस्ती कार ऑटोमेटिक कार | 5 cheapest Automatic Cars


Back to top button