कुत्ते के बच्चे को बंदर 5 दिन से अपने साथ लिए घूम रहा, ये प्रेम देखकर आप भी कहेंगे वाह l ऑनलाइन बुलेटिन
कोरिया l ऑनलाइन बुलेटिन l महाराष्ट्र के बीड़ जिले में बंदर और कुत्तों का गैंग वार सामने आया था। इसके उलट छत्तीसगढ के कोरिया में बंदर और कुत्ते का अनोखा प्रेम देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक बंदर कुत्ते के बच्चे को अपने साथ लिए पिछले 5 दिनों से घूम रहा है। बंदर जहां जाता है वहां उसके साथ यह बच्चा भी रहता है। घरों के छत से लेकर जंगल के पेड़ों तक बंदर कुत्ते के पिल्ले को अपने साथ लेकर जाता है। जो इस समय जिले के मनेंद्रगढ़ इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इनकी ये दोस्ती देखकर अब हर कोई कह रहा है कि वाह क्या बात है। लोग भी इनकी दोस्ती के मुरीद हो गए हैं और दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी कर रहे हैं। अब न सिर्फ मनेंद्रगढ़ में ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में बंदर कभी कुत्ते के साथ खेलते नजर आता है तो कभी उसे कुछ खिलाता हुआ नजर आता है।
दरअसल, मनेंद्रगढ़ के रेलवे इलाके में 4 दिन पहले एक बंदर छतों में कूद रहा था। उस दौरान उस घर मालिक ने देखा कि बंदर के साथ कोई और भी है। पास जाकर देखा तो पता चला कि उसके साथ कुत्ते का पिल्ला है। ऐसे में उसने सोचा कि कुत्ते का बच्चा गलती से छत में गया होगा, हो सकता है किसी ने उसे चढ़ा दिया होगा। मगर बात कुछ और ही थी। मकान मालिक ने जब उस बच्चे को बंदर से अलग करना चाहा था तो बंदर काटने के लिए दौड़ने लगा। इसके बाद बंदर बच्चे को लेकर वहां से निकल गया।
उस समय तो मकान मालिक समझ नहीं पाया। लेकिन अगले ही दिन कॉलोनी के दूसरे घरों में बंदर पहुंचा। उस समय भी पिल्ला बंदर के साथ ही था। ऐसे में लोगों ने सोचा कि क्यों ने इन दोनों को अलग किया। लोगों ने काफी प्रयास किया की दोनों को अलग कर दें। इसके बावजूद बंदर ने कुत्ते के पिल्ले को नहीं छोड़ा वह मनेंद्रगढ़ के अलग-अलग इलाकों में अब भी घूम रहा है। लोगों ने बताया कि ये दोनों पिछले 5 दिनों से साथ में घूम रहे हैं।
आस-पास के लोगों ने बताया कि हमें डर था कि कहीं बंदर पिल्ले को कुछ कर ना दे। इसलिए हम दोनों को अलग करने में लगे थे। लेकिन वह बंदर उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं है। हमने खाने का सामान एक सीट वाले छत पर रख दिया था। जिसे देखकर पिल्ला खाने के लिए दौड़ा और वह छत के किनारे की तरफ चला गया। वो उतनी दूर पहुंच गया था कि अगर वह थोड़ी और आगे बढ़ता तो सीधे जमीन पर गिर जाता। इससे वह घायल भी हो सकता था। लेकिन बंदर ने किनारे से जाकर उसे उठा लिया। जिससे उसकी जान बच गई।
लोगों ने बताया कि आजकल तो कोई किसी का साथ देने को तैयार नहीं है। ऐसे में ये बंदर कुत्ते को अपने साथ लिए घूम रहा है। उसकी देखभाल कर रहा है। यह अपने आप में अद्भुत है।