.

“आओ गांव की ओर चलो” कार्यक्रम की शुरुवात मारो विधानसभा नवागढ़ जिला बेमेतरा से | newsforum

बेमेतरा | प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आओ गांव की ओर चलो कार्यक्रम के तहत सामाजिक एकता मिशन कार्यक्रम मारो नगर पंचायत के सतनाम भवन में 21 मार्च को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत मारो के सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतनामी समाज में वीर बलिदानी राजा बालक दास जैसे क्रांति कारी युग पुरुष जन्म लिए जिनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलकर हम पुनः राजा समाज बना सकते हैं। क्योंकि जिस समाज में राजा होता है वह समाज हमेशा ताजा होता है। हमको मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला समाज बनाना है। याचक नहीं बल्कि शासक बनने की ओर समाज को ले जाने के लिए प्रयास करना है। संबोधन में संत गुरु घासीदास के 7 सिद्धांत, 42 अमृत वाणियों में से किसी भी एक सिद्धांत को अपने जीवन में आत्मसात कर लें तो जीवन धन्य हो जाएगा। हम एकता और सुनता के मार्ग पर चलकर नए आयाम कायम कर पाएंगे।

 

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरे, प्रदेश सचिव इंद्रजीत कुर्रे, साकेत जांगड़े, मनीष नारंग संभाग महासचिव, पूरन बंजारा मुंगेली, हर्ष बघेल, चन्द्र कुमार टोड्रे, विक्रम बघेल, राहुल भास्कर आसंदी में शामिल आयोजन समिति में नरेश कुर्रे, भगवती कुर्रे, नारायण घृत लहरे, एवं नगर पंचायत मारो के पार्षद गण एवम् सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button