.

आँकडीह में सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत 0 से 10 वर्ष की 30 बालिकाओं के खोले गए बैंक खाते | newsforum

बिलासपुर  | अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी जिला बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा गोद गांव आँकडीह में “सुकन्या समृद्धि योजना” अंतर्गत 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं के खाता खुलवाने के लिए एक दिवसीय शिविर लगाकर, जन जागरुकता अभियान चलाया गया।

 

शिविर में 30 बालिकाओं के बैंक में खाते भी खोले गए। इस कार्य में पोस्ट ऑफिस मस्तूरी के स्टॉफ सूर्यप्रकाश पात्रे, अमन कुमार एवं बलराम यादव मौजूद रहे। ग्राम पंचायत आँकडीह के सरपंच लुकेश्वर पटेल, उपसरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुकृता बाई, सहायिका गुलपा बाई, मितानिन श्रीमती नीरा गेंदले, श्रीमती रेखा राज का सहयोग प्राप्त हुआ।

 

यह जागरुकता अभियान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, जिला संगठक डॉ. संजय कुमार तिवारी, प्राचार्य डॉ. डी आर साहू के निर्देशानुसार एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कांति अंचल के मार्गदर्शन में किया गया।

 

इस कार्यक्रम में रासेयो स्वयंसेवक सुनीता कुर्रे, अविनाश कुमार, कल्पना साहू, लक्ष्मीन साहू, मंजू साहू, परमेन्द्र चतुर्वेदी, सूर्या कुमार, भानमती, गायत्री, ज्योति कुर्रे, रीना, विक्रम, विनय दास, कैलाश, रामभरोस, रविशंकर, सूरज सोनी, शिवशंकर, सुकन्या श्रीवास एवं बड़ी संख्या में पालकों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट      


Back to top button