.

Collar Cleaning Tips: कॉलर पर लगाएं बस 1 चीज, बिना रगड़े चमकने लगेगा नए जैसा….

Collar Cleaning Tips:

 

Collar Cleaning Tips: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | गर्दन पर आने वाले पसीने और गंदगी की वजह से कॉलर पर दाग लगता है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना किसी मेहनत के कॉलर को बिल्कुल नए जैसा चमका देंगे। अगर आप इसे 2 से 3 बार और पहनते हैं, तो दाग साफ करना और मुश्किल हो जाता है। (Collar Cleaning Tips)

 

चाहे शर्ट किसी भी रंग की हो, लेकिन इनके कॉलर और बाजू जल्दी मैले हो जाते हैं। अगर शर्ट सफेद रंग की है, फिर तो एक दिन में ही आपको कॉलर गंदा नजर आने लगेगा। सफेद शर्ट स्कूल यूनिफॉर्म के साथ-साथ ऑफिस में फॉर्मल शर्ट के लिए अधिक यूज होती है। लेकिन इनके मैले कॉलर को धोना उतना ही मुश्किल होता है।(Collar Cleaning Tips)

 

चमकाएं इस एक चीज से कॉलर

How to clean a shirt collar

कॉलर के साथ बाजुओं के कफ और अंडरआर्म्स भी मैले हो जाते हैं। कई बार रगड़ने से भी इनका दाग उतरता नहीं है। लेकिन आप इसे घर में यूज होने वाले टूथपेस्ट की मदद से बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। आपको यह सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है। टूथपेस्ट केवल आपके दांतों को ही नहीं बल्कि कपड़ों को भी चमकाने में मदद करेगा।(Collar Cleaning Tips)

 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको शर्ट को पानी में 10 मिनट के लिए भिगोकर रखना है।
  • इसके बाद कॉलर पर टूथपेस्ट लगाएं और उस पर नमक छिड़क 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद इसपर आप फिर से नमक लगाएं और हाथों से रगड़ें।
  • इसके बाद आप शर्ट को डिटर्जेंट या कपड़े धोने वाले साबुन से धो लें।
  • आप देखेंगे कि कॉलर से दाग पूरी तरह से गायब हो गया है।(Collar Cleaning Tips)

 

दूसरा कारगर तरीका

shirt collar cleaning ideas

 

  • अगर शर्ट साफ है, लेकिन केवल कॉलर ही गंदा हुआ है, तो इसके लिए आप केवल कॉलर को ही साफ कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको एक कपड़े पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं और कपड़े को शर्ट के कॉलर पर रगड़ें।
  • आप देखेंगे कि कॉलर का दाग साफ होने लगा है और इसके लिए आपको पूरी शर्ट नहीं धोनी पड़ी।
  • टूथपेस्ट की मदद से आप घर की सफाई भी कर सकते हैं।(Collar Cleaning Tips)

 

कैसे बचाएं कॉलर को गंदे होने से

collar cleaning easy tips

अगर आप चाहते हैं कि कॉलर जल्दी गंदा ना हो, तो इसके लिए आप शरीर की साफ-सफाई का अच्छे से ख्याल रखें। इसके अलावा गर्दन पर आने वाले पसीने को कम करने के लिए आप पाउडर भी लगा सकते हैं।

 

अगर फिर भी आपकी समस्या खत्म नहीं होती है, तो आप हफ्ते में केवल 2 दिन ही सफेद शर्ट को पहनें। इसके बाद आप इसे धो लें। इससे कॉलर पर मैल ज्यादा नहीं जमेगी और इसे धोने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।(Collar Cleaning Tips)

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Collar Cleaning Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button