.

Partner ki respect banaye rakhne ke tips : पति-पत्नी के बीच में कोई तीसरा न आए, इसके लिए हमेशा याद रखें ये जरूरी बातें…

Partner ki respect banaye rakhne ke tips:

 

Partner ki respect banaye rakhne ke tips: टूल्स | शादी का मतलब केवल एक रिश्ते में बंधना नहीं होता है बल्कि दो लोगों के मध्य ऐसी म्यूच्यूअल अंडरस्टैण्डिंग का होना कहलाता है, जहां बिना कहे और सुने एक दूसरे को आसानी से समझा जा सके। एक दूसरे की ज़रूरतों के साथ रिस्पेक्ट का ख्याल रखना ज़रूरी है ताकि कोई व्यक्ति आपके पार्टनर के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके। साथी की रिस्पेक्ट को बनाए रखने के लिए इन 6 टिप्स कां अवश्य फॉलो करें। (Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

एक दूसरे की ज़रूरतों के साथ साथ रिस्पेक्ट का ख्याल रखना भी ज़रूरी है ताकि कोई तीसरा व्यक्ति आपके पार्टनर के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके। पार्टनर के लिए स्टैंड लेना और मज़बूती से खड़े रहने को लेकर यूं तो लोगों के अपने अलग अलग विचार है। मगर फिर भी अपने साथी की रिस्पेक्ट को बनाए रखने के लिए इन 6 टिप्स को अवश्य फॉलो करें।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

पार्टनर का देना साथ क्यों आवश्यक है

 

इस बारे में बातचीत करते हुए मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि अपने पार्टनर का साथ देना और निष्पक्ष होकर उसे समझना किसी रिश्ते को मज़बूत बनाता है। पार्टनर को डिफेंड करने से पहले दूसरे व्यक्ति की बात को ध्यानपूर्वक सुनें और बिना किसी रिएक्शन के अपने पार्टनर के साथ बने रहें। उसके बाद अकेले में अपेन पार्टनर की गलतियों से उस अवगत करवाएं और सही व गलत की जानकारी दें। किसी व्यक्ति के सामने पार्टनर पर आरोप लगाना न केवल पार्टनर के प्रति डिस्रिस्पेक्ट को दर्शाता है बल्कि इससे रिश्तो भी प्रभावित होने लगता है।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

अपने पार्टनर और अपने रिश्ते की रिस्पेक्ट इन तरीकों से बनाए रख सकती हैं

 

तय करें सीमाएं

 

वे लोग जो बार बार किसी न किसी बहाने से आपके साथी को हर्ट करने का प्रयास करते हैं, उनके लिए कुछ बाउन्डरीज़ सेट कर दें। इससे व्यक्ति अपनी सीमाओं में रहने लगता है और पार्टनर को डिस्रिस्पेक्ट से बचाने में भी मदद मिलती है।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

बनाए रखें हेल्दी कम्युनिकेशन

 

अपने सभी फैसलें और सभी योजनाओं को पार्टनर की मदद से ही पूर्ण करें। इससे आस पास के लोगों के मन में भी आपके साथी के प्रति प्यार, संवेदना और रिस्पेक्ट बनी रहती है। एक दूसरे के प्रति जुड़ाव पैदा होने से अन्य लोग भी किसी प्रकार के कटाक्ष और क्रिटीसिज़म से दूर रहते हैं।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

पार्टनर को करें करेक्ट

 

पब्लिकली पार्टनर के साथ खड़े होने के अलावा प्राइवेटली अपने पार्टनर की गलतियों पर फोकस करें। साथ पार्टनर को उनके गलत आचरण के बारे में जानकारी दें। अन्य लोगों के सामने अपने र्पाटनर पर चिल्लाने से उसकी रिस्पेक्ट दूसरों की नज़रों में कम होती है और पति पत्नी के रिश्ते में भी खोखलापन बढ़ने लगता है।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

हमेशा पार्टनर के साथ आवश्यकता के समय खड़े रहें

 

अगर कोई व्यक्ति बेबुनियाद इल्जाम लगाकर आपके पार्टनर को गलत साबित कर रहा है, तो उस वक्त अपने पार्टनर के साथ खड़े रहें। किसी भी प्रकार के शक को मन में न पनपने दें। सबसे पहले समस्या की जड़ को खोजने का प्रयास करें और अपनी पत्नी या पति का पूरा साथ दें और उनपर अपना विश्वास जताएं।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

समस्या को शांति से सुलझाएं

 

किसी भी प्रकार के झगड़े और उंच नीच स उबरने के लिए न केवल परेशानी को समझने की आवश्यकता है बल्कि शांतिपूर्वक उसे सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। शांतिपूर्वक दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने पार्टनर को समझें और फिर उन्हें किसी भी दुविधा से बाहर निकालने में मदद करें।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

लॉयल रहें पार्टनर के प्रति

 

पारदर्शिता किसी भी रिश्ते की बुनियाद होती है। ऐसे में अपने पार्टनर से किसी भी बात को न छुपाएं और उनके प्रति लॉयल रहें। हर पल अपने पार्टनर को ये एहसास दिलाएं कि आप उसके साथ है। इससे जीवन में बढ़ने वाली समस्याओं और दुविधाओं को सुलझाने में मदद मिलती है।(Partner ki respect banaye rakhne ke tips)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Partner ki respect banaye rakhne ke tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button