.

घर में पेड़-पौधे लगाना आपको भी है पसंद, तो यहां जाने बेल वाले पौधों को घर की किस दिशा में लगाएं : Vastu Tips

Vastu Tips:

 

Vastu Tips: टूल्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वास्तु शास्त्र में घर में पौधे लगाना शुभ माना जाता है। घर में पौधे लगाने से ना सिर्फ घर से नकारात्मकता दूर होती है बल्कि घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं। हालांकि घर में कोई भी पौधा लगाते समय वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है।

 

यदि वास्तु के अनुसार पौधे नहीं लगाए गए तो इसका घर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और वास्तुदोष भी उत्पन्न हो सकता है। साथ ही घर की तरक्की भी रुक जाती है। वास्तु शास्त्र में प्रत्येक पौधे की दिशा के बारे में बताया गया है।ठीक ऐसे ही बेल वाले पौधे घर की किस दिशा में लगाने चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहता है वास्तुशास्त्र। (Vastu Tips)

 

घर में कहां लगाएं बेल वाले पौधे?-: आप में से बहुत से लोगों को बेल वाले पौधे घर में लगाने का शौक होगा या यूं कहें कि लताओं वाले पौधे घर में लगाना आपको पसंद होगा. लताओं वाले पौधे घर में लगाने से घर थोड़ा भरा-भरा लगता है और तो और ऐसा महसूस होता है जैसे प्रकृति की खूबसूरती ने घर में ही जगह बना ली हो. (Vastu Tips)

 

हालांकि बेल वाले पौधे लगाते समय दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है. अगर आप घर में बेल वाले पौधे लगते हैं तो वास्तु के अनुसार इन्हें हमेशा दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. घर की दक्षिण दिशा को बेल वाले पौधों के लिए अनुकूल माना गया है. इस दिशा में रहने पर ही शुभ परिणाम मिलते हैं. (Vastu Tips)

 

बेल वाला पौधा कोई सा भी हो सकता है, फिर चाहे वो मनी प्लांट की बेल हो, जेड प्लांट कि बेल हो, बेलपत्र के पौधे की बेल हो, या फिर किसी अन्य पौधे की बेल हो. वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि बेल वाला पौधा हमेशा मिट्टी के गमले में जमीन से ऊपर की ओर लगाना चाहिए.  (Vastu Tips)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Vastu Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button