प्रख्यात लोक गायिका इला अरुण ने रंग दे घूमर कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- प्रेम का स्वाभाविक अभिव्यक्ति है घूमर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

मुंबई | [बिजल जगड ] | जियो महिला इंटरनेशनल साउथ मुंबई चैप्टर की अध्यक्ष मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस अनोखे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन 1 मार्च 2023 को किया।
लोकप्रिय गायिका और अभिनेत्री इला अरुणजी (मुख्य अतिथि के रूप में) जियो इंटरनेशनल एसोसिएशन साउथ मुंबई चैप्टर की महिलाओं ने “रंग दे घूमर” कार्यक्रम में पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में महिलाओं द्वारा रैंप वॉक के बाद प्रकृति और शिक्षा पर आधारित देशभक्ति संदेश का उनके उपस्तिथि में प्रदर्शन किया।
लोकप्रिय गायिका और अभिनेत्री इला अरुण ने कहा कि घूमर प्रेम की स्वाभाविक अभिव्यक्ति है।
इस मौके पर जिओ की मुख्य समाजसेवी मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस ऊर्जा और उत्साह से महिलाओं ने इस कार्यक्रम को अंजाम दिया, और अपने सभी दायित्वों और परिवार के कर्तव्य को पूरा करते आज की महिलाओं की ताकत को दर्शाया है।
पूर्वी झवेरी ने गणेश वंदना की और कोरियोग्राफी अनुजा जावेरी और अर्चना जैन ने की। तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर प्रदर्शन के दौरान, महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म के लोकप्रिय गीत घूमर को गाते हुए देशभक्ति की भावना पूरे देश में फैल गई।
दीपका पादुकोण को घुमार नृत्य सिखाने वाली ज्योति तोमर सम्माननीय अतिथि के रूप में सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित थीं। बिजल जगड जो Jio की मेंबर है बताती है की ऐसे कार्यक्रम अपने अंदर दबी हुई कई प्रतिभाओं को बाहर लाने का काम करती है।
ये एक मौका देती है अपने आप को एक मंच देने के लिए और अपनी प्रतिभा निखारने के लिए।
ये खबर भी पढ़ें: