.

साथी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©उषा श्रीवास, वत्स

परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़.


 

गजल

 

मंजिल के आगे इरादे पक्का चाहती हूँ।

सफर में राही सूली पे लटके वो साथी चाहती हूँ।।

 

आशाओं का समंदर दिल का बिछौना चाहती हूँ।

इशां सदियों से दम भरता खिलौना वो चाहती हूँ।।

 

ख्वाबों का वो मुखड़ा सलोना चाहती हूँ।

पागल जो कर दे बादल वो आवारा चाहती हूँ।।

 

सच को गले लगाये वो शीशा चाहती हूँ।

खुद को अपने से मिलाये वो इल्जाम चाहती हूँ।।

 

बिखर के महके वो हवायें बहाना चाहती हूँ।

भावनाओं में बह जाये वो शरारत चाहती हूँ।।

 

हकीकत का इकतार शब्दों का पिरोना चाहती हूँ।

आँखों में सपने सुहाना बसाना चाहती हूँ।।

 

खो गया है वक्त का पहिया ढूंढना चाहती हूँ।

मिलें लम्हें तो शिकायत में जीना चाहती हूँ।।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Central Bank of India Recruitment 2023 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंधकीय पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी आवेदन प्रक्रिया, जल्दी करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

ज्ञान का रोशनी है शिक्षक | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Related Articles

Back to top button