.

पति हर दिन करता था ‘एनल सेक्स’, रुम से देर रात तक आती थी चीखने व रोने की आवाजें, 377 का मामला दर्ज l ऑनलाइन बुलेटिन

ग्वालियर l (मध्य प्रदेश बुलेटिन) l सुसेरा कोठी निवासी युवक से महिला की 2020 में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति पत्नी के साथ अप्राकृतिक एनल सेक्स (अप्राकृतिक सेक्स-unnatural sex) करने के साथ ही  मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। पत्नी जब मना करती थी तो पति गुस्से में आकर वहशी बन जता था। इसके बाद महिला के साथ मारपीट कर मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था। इसके बाद रुम से सिर्फ चीखने और रोने की आवाजें ही आती थी।

 

महिला पिछले 2 साल से ये सब बर्दाश्त कर रही थी कि पति को किसी दिन तो उसके दर्द का एहसास होगा और ये सब करना बंद कर देगा। हालांकि वहशी पति की भूख कम नहीं हुई। इसके बाद महिला थाने में जाकर पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और दहेज उत्पीडन का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ IPC की धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

क्राइम एडिशनल एसपी ने बताया कि मुरार निवासी महिला की 2020 में सुसेरा कोठी निवासी युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति पत्नी के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक सेक्स करने के साथ ही  मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इतना ही नहीं आरोपी नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था। इन हालातो से तंग आने के बाद पुलिस से शिकायत की। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 377 के तहत अपराध पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

डॉ. आंबेडकर स्मृति संग्रहालय के पुनर्निर्माण में देरी, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक मेंढे ने जिलाधिकारी नागपुर को आदेश की कॉपी सौंपकर जताई नाराजगी | newsforum
READ

Related Articles

Back to top button