.

RBI ने दिखाई सख्ती! इन 8 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, इनमें आपका अकाउंट तो नहीं | Reserve Bank of India

Reserve Bank of India : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | RBI canceled the licenses of 8 co-operative banks in FY 2023 and fined 114 co-operative banks for irregularities. Co-operative banks have played an important role in providing banking services to the rural and semi-rural areas of the country. However, today these banks are grappling with issues ranging from dual regulation, poor financial health to interference from local politicians. The Reserve Bank of India (RBI) has started cracking down on cooperative banks that indulge in irregularities.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : RBI ने वित्त वर्ष 2023 में 8 को-ऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किए और 114 को-ऑपरेटिव बैंकों पर अनियमितता के आरोप में जुर्माना लगाया. को-ऑपरेटिव बैंकों ने देश के ग्रामीण और अर्द्ध-ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवााओं को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.।।

Reserve Bank of India

हालांकि आज ये बैंक दोहरे रेगुलेशन, कमजोर वित्तीय सेहत से लेकर स्थानीय राजनेताओं के हस्तक्षेप तक के मुद्दों से जूझ रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनयमितता बरतने वाले सहकारी बैंकों पर शिकंजा कसना शुरू किया है. (Reserve Bank of India)

 

र‍िजर्व बैंक ने 114 बार पेनाल्‍टी भी लगाई

 

आरबीआई (RBI) की तरफ से 31 मार्च को खत्‍म व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 में आठ को-ऑपरेट‍िव बैंकों के लाइसेंस रद्द क‍िए गए हैं. न‍ियमों का पालन नहीं करने पर इन बैंकों पर र‍िजर्व बैंक ने 114 बार पेनाल्‍टी भी लगाई है. आपको बता दें को-ऑपरेट‍िव बैंकों के जर‍िये ग्रामीण इलाकों में तेजी से बैंक‍िंग सर्व‍िस का व‍िस्‍तार हुआ है. लेक‍िन इन बैंकों में सामने आ रही अन‍ियम‍ितताओं के चलते आरबीआई को कठोर कदम उठाना पड़ा है. (Reserve Bank of India)

 

न‍ियमों में लापरवाही बरतने का आरोप

 

को-ऑपरेट‍िव बैंक दोहरे न‍ियमन और कमजोर फाइनेंस के अलावा स्‍थानीय नेताओं के हस्‍तक्षेप का सामना कर रहे हैं. र‍िजर्व बैंक ने न‍ियमों में लापरवाही बरतने वाले सहकारी बैंकों पर सख्‍ती करना शुरू कर द‍िया है. बीते एक साल में आठ बैंकों के परम‍िट रद्द क‍िए गए हैं. आइए जानते हैं आरबीआई की तरफ से क‍िन बैंकों के परम‍िट रद्द क‍िए गए? (Reserve Bank of India)

 

इन बैंकों के लाइनसेंस हुए रद्द

 

1. मुधोल को-ऑपरेट‍िव बैंक

2. म‍िलथ को-ऑपरेट‍िव बैंक

3. श्री आनंद को-ऑपरेट‍िव बैंक

4. रुपी को-ऑपरेट‍िव बैंक

5. डेक्‍कन अर्बन को-ऑपरेट‍िव बैंक

6. लक्ष्‍मी को-ऑपरेट‍िव बैंक

7. सेवा व‍िकास को-ऑपरेट‍िव बैंक

8. बाबाजी दाते मह‍िला अर्बन बैंक

 

आरबीआई की तरफ से ऊपर बताए गए बैंकों के लाइसेंस अपर्याप्‍त पूंजी, बैंक‍िंग रेगुलेशन एक्‍ट के न‍ियमों का पलान नहीं करने के कारण क‍िए गए. साथ ही भव‍िष्‍य में इनकम की संभावनाओं की कमी जैसे कारणों से भी रद्द क‍िए. आरबीआई (RBI) की तरफ से प‍िछले कई साल से को-ऑपरेट‍िव बैंक‍िंग सेक्‍टर पर नजर रखी जा रही है. (Reserve Bank of India)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

DA में 9 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी, 3 महीने के एरियर का होगा भुगतान | DA Hike

 


Back to top button