.

रीति नीति से प्रभावित होकर मायावती की बीएसपी में शामिल होगा योगी की तारीफ करने वाला अतीक परिवार? पत्‍नी को प्रयागराज से मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

प्रयागराज | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | बसपा की रीति नीति से प्रभावित होकर योगी की तारीफ करने वाला अतीक परिवार के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। अक्‍टूबर 2022 में लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए आए अतीक अहमद ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बहादुर और ईमानदार बताकर उनकी तारीफ की तो इसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे।

 

Online bulletin dot in कुछ दिन बाद उनकी पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन ने भी योगी को सर्वसमाज का नेता बताया था लेकिन अब खबर आ रही है कि शाइस्‍ता अपने बेटे के साथ मायावती की बसपा में शामिल हो सकती हैं। वह प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

 

शाइस्ता से मायावती की मुलाकात अभी नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है कि दूसरे बड़े नेता उनसे मिल चुके हैं। मायावती ने भी मेयर टिकट को हां कर दिया है। बसपा कोऑर्डिनेटर इनके घर भी आये थे। तीन दिन में बसपा से टिकट का एलान होने की सम्‍भावना है। सू्त्रों के मुताबिक अतीक की पत्नी और बेटा बसपा में शामिल हो सकते हैं।

 

बता दें कि इसके पहले नवम्‍बर में एक प्रेस कॉन्‍फेंस में शाइस्‍ता ने ऐलान किया था कि वह प्रयागराज से महापौर का चुनाव लड़ेंगी। शाइस्ता परवीन ने कहा था कि वह बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर गुजारिश करेंगी कि उन्हें बसपा और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के समर्थन से उम्मीदवार बनाया जाए।

 

असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM से समर्थन मांग लेने का किया था दावा

 

मीडिया से मुखातिब हुईं शाइस्‍ता ने कहा था कि यदि बसपा अपने टिकट पर चुनाव लड़ाए तो वह एआईएमआईएम से समर्थन मांग लेंगी। वह न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि वह अतीक से मिलने गईं थीं। अतीक ने ही महापौर चुनाव लड़ने को कहा है।

Omicron: पश्चिम बंगाल में लगाई गईं नई पाबंदियां, कल से सभी स्कूल और कॉलेज बंद | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

सीएम योगी की भी की थी तारीफ 

 

अतीक की पत्नी शाइस्‍ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की थी। उन्‍होंने कहा था कि योगी की तारीफ करने के पीछे कोई डर नहीं है। योगी सबके साथ इंसाफ करने वाले मुख्यमंत्री हैं। ऐसे मेरे परिवार के साथ भी न्याय करें।

 

उन्होंने कहा कि वह दो पुलिस अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगी। एक अफसर की संपत्ति की जांच के लिए प्रार्थना पत्र तक देंगी। शाइस्ता ने जेल से लिखा अतीक का पत्र भी पढ़ा था।

 

ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में 76 फीसद आरक्षण करने पर राज्यपाल से टकराव के आसार, भूपेश सरकार से मांगा ब्यौरा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button