.

कार चलाते समय अचानक हो जाएं ब्रेक फेल, तो घबराएं नहीं, इन स्टेप्स को करें फॉलो, कुछ बातों का रखें ध्यान | Brake Fail

Brake Fail : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Proper use of brakes is very important while driving a car. In such a situation, if there is a sudden fault in the brakes of a car and at that time it becomes very important to stop the car as soon as possible, then in such a situation the drivers of the car get nervous.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कार चलाते समय ब्रेक का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर किसी कार के ब्रेक में अचानक से कोई खराबी आ जाती है और उस समय कार को जल्द से जल्द रोकना बेहद जरूरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में कार चलाने वाले घबरा जाते हैं. (Brake Fail)

 

हालांकि, ऐसे मौके पर परेशान होने की बजाय अगर लोग दिमाग लगाएंगे और सही तरीका अपनाएंगे तो वो आसानी से बिना जान-माल के नुकसान के अपनी कार को कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम आपको कार ब्रेक फेल होने की स्थिति में ध्यान रखने वाली कुछ खास बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है और सेफ ड्राइविंग के लिहाज से भी सही रहेगा. (Brake Fail)

 

हर एक सेकंड होता है अहम

 

जब ब्रेक फेल होने की स्थिति होती है, तो हर एक सेकंड मायने रखता है. अगर आपके पास पूरी जानकारी है तो इससे काफी फर्क पड़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों के एक अनुभवी पैनल ने शांत रहने और तेजी से कार्रवाई करने के अहमियत पर जोर दिया है. उनके मार्गदर्शन से, आप एक संभावित विनाशकारी घटना को नियंत्रित परिस्थिति में बदल सकते हैं. (Brake Fail)

 

सबसे पहले खुद को शांत रखें

 

कहते हैं कि लोग अक्सर मुसीबत के समय घबरा जाते हैं. कार का ब्रेक अचानक फेल हो जाना भी एक प्रकार की मुसीबत ही है, लेकिन ऐसे समय में संयम का परिचय दें और घबराएं बिल्कुल भी नहीं. अगर आप घबरा गए तो फिर कार को रोकने के लिए जरूरी तरीकों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. (Brake Fail)

 

ऐसे करें कंट्रोल

 

यदि तेज रफ्तार चलती गाड़ी में ब्रेक नहीं लग रहा है तो आपको बिलकुल शांत रहना चाहिए और गाड़ी की स्पीड कम करने का उपाय करना चाहिए. इसके लिए गाड़ी के गियर को धीरे धीरे डाउन करें और पहले गियर तक ले आएं, इस दौरान ब्रेक को लगातार दबाते रहें, इस ब्रेक के फिर से काम करने की संभावना बढ़ जाती है. (Brake Fail)

 

लाइट और हॉर्न का करें इस्तेमाल

 

ब्रेक फेल होने की स्थिति में गाड़ी की हैजार्ड लाइट्स को तुरंत ऑन कर लें. इससे आपके आसपास चल रही अन्य गाड़ियों लोन गाड़ी खराब होने और खतरे का संकेत मिल जाएगा. साथ ही लगातार हॉर्न भी बजाते रहें.

 

हैंड-ब्रेक का इस्तेमाल करें

 

आपकी कार अगर तेज गति से चल रही है और अचानक आपको पता चले कि आपकी कार का ब्रेक फेल हो गया है तो सबसे पहले आप ऐक्सेलेटर पर से पैर हटा लें और फिर धीरे-धीरे स्टीयरिंग को कंट्रोल करते हुए सामने जा रही गाड़ी से टकराने से बचें और जैसे ही स्पीड थोड़ी भी कम हो तो फिर धीरे-धीरे हैंडबैंक को ऊपर उठाएं. चूंकि यह जोखिम भरा कदम है, ऐसे में विशेष ध्यान रखें. (Brake Fail)

 

गियर बदलें

 

इसके अलावा, आराम से निचले गियर में शिफ्ट करने से गाड़ी की स्पीड कम करने में मदद मिल सकती है. डाउनशिफ्टिंग से, इंजन का प्रतिरोध सामने आता है, जो स्वाभाविक रूप से कार को धीमा कर देता है. कुशल ड्राइवरों को सलाह दी जाती है कि वे इस प्रभाव को अधिकतम करने के लिए निचले गियर, जैसे दूसरे या पहले का इस्तेमाल करने को प्राथमिकता दें. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह तरीका मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों में सबसे असरदायक है. (Brake Fail)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Brake Fail

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

संघ लोकसेवा आयोग यूपीएससी ने निकाली मेडिकल ऑफिसर सहित 100 से अधिक पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन | UPSC

 


Back to top button