.

भूलकर भी कान में न डालें हेयरपिन और माचिस की तीली, इन घरेलू नुस्खों से कान साफ करने में मिलेगी मदद | Remedies for Earwax

Remedies for Earwax : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | You must have seen many people that they clean their ears with a match stick. The eardrum and the inner part of the ear are protected from the scum (earwax) in the ear. But people may have to face many types of problems due to accumulation of excess dirt. This is the reason why people use matchsticks to clean it or scratch the ear. While this can prove to be dangerous.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपने कई लोगों को देखा होगा कि वो माचिस की तीली से अपने कान की सफाई करते हैं. कान में जमे मैल (ईयरवैक्स) से कान के पर्दे और अंदरूनी भाग सुरक्षित रहती है. लेकिन ज्यादा मैल जमने पर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि लोग इसे साफ करने या कान खुजाने के लिए तीलियों का उपयोग करते हैं. जबकि यह खतरनाक साबित हो सकता है. (Remedies for Earwax)

 

कान साफ करने के लिए माचिस की तीलियों का नहीं करना चाहिए. इसे साफ करने के लिए कई ऐसे आसान तरिके हैं जो बेहद कारगर होते हैं. आइए आज हम आपको कान में ज्यादा मैल जमने के लक्षण और और इसे साफ करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं. (Remedies for Earwax)

 

कान में अधिक ईयरवैक्स होने के लक्षण

 

1. वेब एमडी में छपी एक खबर के मुताबिक कान में अधिक ईयरवैक्स होने पर कान दर्द देता है.

 

2. ज्यादा ईयरवैक्स होने पर सुनाई काम देने लगता है.

 

3. ईयरवैक्स अधिक हो जाने पर कान में रिंगिंग जैसा होने लगता है. इससे इरिटेशन होता है.

 

ईयरवैक्स साफ करने के आसान तरीके

 

1. ईयरवैक्स ड्रॉप का उपयोग करें:

 

कानों को साफ करने के लिए ईयरवैक्स ड्रॉप का उपयोग करना चाहिए. यह सेफ होता है. ईयरवैक्स को हटाना है तो, इसके लिए जरूरी है कि उसे पहले सॉफ्ट कर लें. इसके लिए आप ईयरवैक्स ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं. आपको बाजारों में कई ईयरवैक्स ड्रॉप मिल जाएंगे. कम से कम 5-7 दिन तक ईयरवैक्स ड्रॉप को कान में डालिए. (Remedies for Earwax)

 

2. रुई के फाहे:

 

आप रुई के फाहे का उपयोग कान के बाहरी भाग को साफ करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी गर्म पानी से गीले कपड़े से कान के बाहरी भाग को साफ कर लें. ये ध्यान रखें कि रुई के फाहे को कभी भी कान में नहीं डालें. इससे गंदगी अंदर जा सकती है. (Remedies for Earwax)

 

3. बेकिंग सोडा:

 

ईयरवैक्स निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. उसके लिए आधा टी स्पून बेकिंग सोडा को करीब आधे कप गुनगुने पानी में मिलाकर उसे एक ड्रॉपर बोतल में रख लें. इसके बाद इसे एक टाइम में 5 से 10 ड्रॉप कान में डालें. उसके एक घंटे बाद साफ पानी से कान को अच्छे से धोकर साफ कर लें. यह एक ईयरवैक्स ड्रॉप की तरह काम कारेगा. (Remedies for Earwax)

 

4. नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं:

 

अगर इन सब आसान टिप्स को अपनाने के बाद भी आप का कान नहीं साफ हो रहा है तो आपको तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. (Remedies for Earwax)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Remedies for Earwax

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X, मिलेगी दमदार Design और इंजन, जाने कीमत | Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched

 


Back to top button