.

बाथरूम के आईने पर जम गये हैं जिद्दी दाग ! ऐसे करें साफ़, नए जैसा हो जायेगा मिरर, देखें तरीका | Easiest Way To Clean Bathroom Mirror

Easiest Way To Clean Bathroom Mirror : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Nowadays, despite the regular cleaning of the bathroom, stains get accumulated on the mirror. In such a situation, if you see stains or spots on the mirror before your face, then the time has come to clean them. Due to the dirty mirror, not only you are not able to see your face properly, but also the bathroom does not look neat and clean. It is important to keep these things in mind during cleaning that mirrors are cleaned differently than other things. If you wipe them with soap or cloth, then a stain will form on them and they will also appear foggy. So let’s know what is the right way to clean the bathroom mirror.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल बाथरूम की नियमित सफाई के बावजूद आईने पर दाग जम जाते है. ऐसे में चेहरे से पहले आपको मिरर पर लगे दाग, धब्‍बे नजर आते हैं तो समय आ गया है कि आप इन्‍हें क्‍लीन कर दें. गंदे आईने की वजह से ना केवल आप अपना चेहरा अच्‍छी तरह से देख पाते हैं,(Easiest Way To Clean Bathroom Mirror)

 

बल्कि बाथरूम भी साफ सुथरा नहीं दिखता है. सफाई के दौरान इन बातों को ध्‍यान रखना जरूरी है कि अन्‍य चीजों की तुलना में आईने को अलग तरीके से साफ किया जाता है. अगर आप इन पर साबुन या कपड़े से पोछा लगाएंगे तो इन पर दाग बन जाएगा और ये फॉगी भी नजर आएंगे. तो आइए जानते हैं कि बाथरूम के आईने को साफ करने का सही तरीका क्‍या है. (Easiest Way To Clean Bathroom Mirror)

 

बाथरूम के आईने को इस तरह करें साफ

 

बनाएं DIY मिरर क्‍लीनर

 

सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप डिस्टिल्‍ड वॉटर लें. अब इसमें आधा कप सफेद सिरका मिलाएं. इन दोनों को मिलाने के बाद एक चम्‍मच कॉर्न स्‍टार्च लें और इसे भी अच्‍छी तरह से इसमें मिला लें. अब आप इसे एक स्‍प्रे बोतल में डालें और इस्‍तेमाल करें. (Easiest Way To Clean Bathroom Mirror)

 

इस तरह करें आईने को साफ

 

-अगर आपके आईने पर बिंदी, स्‍टीकर आदि का दाग लगा है तो आप किसी अल्‍कोलहल या सैनेटाइजर की मदद से इसे रब करें और क्‍लॉथ से पोछ लें.

 

-अब आप अपने बनाए गए डीआईवाई मिरर क्‍लीनर को आईने पर स्‍प्रे करें. इस बात का ध्‍यान रहे कि कॉर्नर एरिया पर भी स्‍प्रे किया गया हो.

 

अब माइक्रोफाइबर क्‍लॉथ की मदद से आईने को रगड़ें. अगर आपके पास माइक्रो फाइबर क्‍लॉथ नहीं है तो आप न्‍यूज पेपर का इस्‍तेमाल करें. इनकी मदद से आईना अच्‍छी तरह से साफ होगा.(Easiest Way To Clean Bathroom Mirror)

 

-इस बात का ध्‍यान रखें कि आप एस “S” बनाकर पेपर या क्‍लॉथ‍ से आईने को पोछें. अगर आप ऊपर से नीचे एज तक पोछेंगे या दाहिने से बाईं ओर किनारे तक बिना उठाए पोछा लगाएंगे तो मिरर पर दाग कम होगा.

 

कभी भी आईने पर गोल गोल पोछा ना मारें. इससे धूल मिट्टी या दाग आईने के बीच में जमा हो जाएंगे.

 

-जब आईना साफ हो जाए तो पीछे हटकर अलग अलग कॉर्नर में खड़े होकर चेक करें कि दाग अच्‍छी तह साफ हुआ है या नहीं. आपका आईना चमक उठेगा.(Easiest Way To Clean Bathroom Mirror)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Easiest Way To Clean Bathroom Mirror

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बच्चों में ऐसे बढ़ाएं एकाग्रता, पढ़ाई में भी लगेगा मन, उनके रूटीन में करें ये बदलाव | How to Increase Concentration

 


Back to top button