.

खेतों में करंट से मरते किसान, क्या हो समाधान? kheton mein karant se marate kisaan, kya ho samaadhaan?

©प्रियंका सौरभ

परिचय– हिसार, हरियाणा.


 

कारण जो भी हो, यह बहुत दुखद है कि हमारे किसान, हमारे देश के खाद्य प्रदाता, अपनी दैनिक दिनचर्या को ईमानदारी से निभाने में मर रहे हैं। नयी योजनाओं के साथ-साथ बिजली के ढीले तार ठीक करना, हाईवोल्टेज बिजली पोल का समाधान ढूंढना, खेत में लगाई जाली से बचना, रात को पानी चलाते समय सावधानी खेतों में किसानों को असमय मौत से बचा सकती है।

 

भारत में हर साल  लगभग 11 हजार कृषि श्रमिकों की मौत बिजली के करंट से हो रही है। हर दिन औसतन 50 लोगों की मौत हो रही है। इसका कारण वायरिंग, कट और गिरी हुई ट्रांसमिशन लाइनों में मानकों का पालन न करना, उम्र बढ़ने, जंग और नम परिस्थितियों में मोटर केसिंग और कंट्रोल बॉक्स पर कंडक्टिव पथ के गठन के कारण होता है। कारण जो भी हो, यह बहुत दुखद है कि हमारे किसान, हमारे देश के खाद्य प्रदाता, अपनी दैनिक दिनचर्या को ईमानदारी से निभाने में मर रहे हैं।

 

देश भर में किसानों के खेतों से गुजरने वाली उच्च वोल्ट विद्युत धारा के लिए लगाए गए टावर पोल जन जीवन एवं जीव-जंतुओं के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। एक और मोबाइल टावरों की भरमार हो गई है वहीं अब किसानी भूमि में न केवल कम वोल्ट के लिए लगाए गए पोल बल्कि उच्च वोल्ट के पोल की भरमार हो गई है। किसानों के खेतों में बिजली की लाइनों का जाल बिछा है।

 

किसानों, जीवों एवं आम जन के लिए सबसे अधिक खतरा उच्च वोल्ट की लाइन ले जाने वाली टावर पोल से बन गया है। इन लाइनों के चलते किसानों का जीना ही हराम हो गया है। टावर पोल के पास से गुजरने वाली या उसके नीचे से गुजरने वाली बिजली लाइन पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। किसानों को अपने खेतों में फव्वारा पाइप को ऊंचा उठाने से जान को खतरा बढ़ जाता है। जरूरी नहीं टावर पोल की लाइन से पाइप का छूना अपितु इसके नजदीक जाने पर ही यह बिजली लाइन अपनी ओर पाइप को  खींच लेती है।

 

खेतों से गुजरने वाली टावर लाइन का कुप्रभाव जन-जीवन पर पड़ रहा है। यही नहीं अगर कोई व्यक्ति  लोहे का छलना लेकर भी टावर के पास से गुजरा तो बिजली का झटका लगता है। जब फसल को काटकर इकट्ठा करके बड़ी लाइन के नीचे से ले जाते हैं तो कई बार करंट आ जाता है।  किसानों के साथ-साथ जंगली पक्षियों पर विशेषकर इन टावर पोल की लाइन से निकलने वाली बिजली तरंगें तथा मोबाइल टावर की विकिरण पक्षियों के लिए घातक साबित हो रही है। पास में रहने वाले लोगों में कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। पेड़ पौधे भी नष्ट हो जाते हैं या फिर लाइन बिछाते वक्त काट डाले हैं।

 

टावर पोल भी तीन प्रकार के होते हैं। जिनमें से एक पावर हाउस में बिजली लाने या ले जाने के लिए बनाए जाते हैं जो छोटे होते हैं दूसरे पोल मध्यम दर्जे के तथा तीसरे मास्टर पोल होते हें जिन्हें निचाई वाले स्थानों पर लगाया जाता है। एक टावर पोल करीब 200 गज के करीब जगह में लगाया जाता है। इनके ऊपर से गुजरने वाले तारों से जब बिजली गुजरती है तो दूर तक आवाज सुनाई पड़ती है।

 

जिस जगह से लाइन गुजरने के लिए मंजूर हो जाती है उसी जगह से ही गुजरती है। जिस किसी किसान के खेत से लाइन गुजरती है और पोल गाड़ा जाता है उसे करीब 60 हजार रुपये का मुआवजा मिलता है मगर पूरी जिंदगी इस समस्या को झेलना पड़ता है।  जिस खेत से टावर पोल की बिजली गुजर रही है उसके नीचे से गुजरने वाली छोटी बिजली की लाइन अक्सर फाल्ट हो जाती है। यदि ट्रांसफार्मर पर फ्यूज लगाना हो तो भी उस लाइन के ऊपर से गुजरने वाली बड़ी लाइन का कई बार झटका सहना पड़ता है।

 

देशभर में बिजली के करंट से होने वाली किसानों की मौत को देखें तो इन मौतों के कई कारण है।  जैसे खेतों से गुजर रही बिजली की लाइंस के तारों का ढीला होना।  आमतौर पर यह तारे इतनी ढीली हो जाती है कि जमीन और इनका फर्क बहुत कम रह जाता है।  कई बार तो यह मामूली अंधड़ में टूटकर खेतों में गिर जाती है और जब किसान रात को खेतों को पानी देने पहुंचते हैं तो उनको इनका आभास नहीं होता और वह इनकी चपेट में आकर मर जाते हैं।  दूसरा खेतों से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की ताकत इतनी ज्यादा होती है कि वह इंसानों और सामान्य जीव जंतुओं को अपनी तरफ खींच लेती है। जिसकी वजह से इनकी मौत हो जाती है।

 

तीसरा कारण देखें तो आवारा पशुओं से बचने के लिए किसानों ने अपने क्षेत्रों के चारों तरफ जालियां लगाई है और उनमें यह करंट देते हैं जिसे से पशुओं को खेत की बाड़ के पास जाते ही झटका लगे ताकि आवारा पशु उनके खेतों में ना घुसे।  मगर जाने-अनजाने यह करंट वाली जालीदार तारे पशुऒं के साथ-साथ किसानों की  मौत का कारण बन जाती है।  यह झटका मशीन आमतौर पर लगाई तो नीलगाय और छोटा पशुओं से खेती को बचाने के लिए जाती है।  मगर किसान खेतों में काम करते वक्त लापरवाही से इनकी चपेट में आ जाते हैं।  अन्य कारणों को देखें तो किसानों की खुद की लापरवाही खेतों में पानी देते वक्त या टूबवेल चलाते वक्त  तारों के संपर्क में आने से ऐसी मौतों की केस सामने आए हैं।

 

इंसुलेशन के टूटने, जंग लगने और आर्द्र मौसम के दौरान कंडक्टिव पथ के बनने के कारण मोटर या कंट्रोल बॉक्स की केसिंग के संपर्क में आने वाला लाइव कंडक्टर अक्सर होने वाली घटना है। ऐसी स्थिति में, मोटर पम्पसेट और नियंत्रण बॉक्स के धातु के आवरण के साथ शारीरिक संपर्क से उचित अर्थिंग प्रदान न करने पर घातक आघात होता है। कृषि जल पम्पिंग सिस्टम में अर्थिंग के लिए आवश्यक देखभाल नहीं की जा रही है। यहां तक कि अनुचित अर्थिंग परिस्थितियों में भी यदि कम ऑपरेटिंग वोल्टेज को चुना जाता है, तो बिजली के झटके पूरी तरह से समाप्त हो सकते हैं।

 

भारत ने वर्ष 2019 में प्रधान मंत्री की कुसुम योजना (किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान) शुरू की है। कुसुम योजना के घटक बी के तहत, अकेले 17.5 लाख, सौर ऊर्जा संचालित कृषि पंप स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की अधिकतम क्षमता 7.5 एचपी होगी, जहां ग्रिड आपूर्ति नहीं है। उपलब्ध। 7.5 एचपी से अधिक क्षमता के पंप भी स्थापित किए जा सकते हैं, हालांकि, वित्तीय सहायता 7.5 एचपी क्षमता तक सीमित है। बिजली के झटके से होने वाली मौतों की रोकथाम कुसुम योजना द्वारा प्राप्त अतिरिक्त लाभ है, एक छिपा हुआ तथ्य, जिसके व्यापक प्रचार की आवश्यकता है।

 

मामूली संशोधन के साथ, यदि इस योजना का विस्तार ग्रिड संचालित पंपों को बदलने के लिए भी किया जाता है (अब यह योजना ग्रिड संचालित पंपों को कवर नहीं कर रही है), तो यह किसानों को बिजली के झटके से होने वाली मौतों को अधिकतम सीमा तक कम करने में मदद करती है। कुसुम योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लागू किया जाना चाहिए – और जहां तक संभव हो अधिक संख्या में पानी पंपिंग सिस्टम को कवर करने के लिए विस्तारित किया जाना चाहिए। इससे हमारे किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

 

नयी योजनाओं के साथ-साथ बिजली के ढीले तार ठीक करना, हाईवोल्टेज बिजली पोल का समाधान ढूंढना, खेत में लगाई जाली से बचना, रात को पानी चलाते समय सावधानी खेतों में किसानों को असमय मौत से बचा सकती है।

 

प्रियंका सौरभ

Priyanka Saurabh

 

 

Whatever be the reason, it is very sad that our farmers, the food providers of our country, are dying in performing their daily routine honestly. Along with new schemes, fixing loose electric wires, finding solutions for high voltage power poles, avoiding mesh installed in the field, caution while running water at night can save farmers from untimely death in the fields.

 

Every year in India, about 11 thousand agricultural workers are dying due to electric current. On an average 50 people are dying every day. This is due to non-compliance with the standards in wiring, cut and fallen transmission lines, aging, corrosion and the formation of conductive paths on motor casings and control boxes under damp conditions. Whatever be the reason, it is very sad that our farmers, the food providers of our country, are dying in performing their daily routine honestly.

 

Tower poles installed for high voltage electric current passing through farmers’ fields across the country have become a cause of trouble for the life and animals. Another mobile tower has become glut, while now the agricultural land is not only full of poles installed for low voltage but also high voltage poles. A network of power lines has been laid in the fields of farmers.

 

The biggest danger to farmers, animals and common people has become from the tower pole carrying the high voltage line. Due to these lines, the life of the farmers has become haraam. It is also having a bad effect on the power line passing near or under the tower pole. Farmers are at increased risk of life by elevating sprinkler pipes in their fields. It is not necessary to touch the pipe with the line of the tower pole, but only when it goes near it, this power line pulls the pipe towards itself.

 

The tower line passing through the fields is having an adverse effect on the life of the people. Not only this, if a person passes by the tower even with an iron sieve, then there is an electric shock. When the crop is harvested and collected and taken from under the big line, many times the current comes. The electric waves emanating from the lines of these tower poles and the radiation of mobile towers are proving fatal for the birds along with the farmers as well as the wild birds. People living nearby also have an increased risk of cancer. Trees and plants are also destroyed or have been cut while laying the line.

 

There are also three types of tower poles. One of which is made to bring or carry electricity to the power house, which is small, the second pole is medium and the third is the master pole, which is installed in the places of irrigation. A tower pole is placed in a place about 200 yards away. When electricity passes through the wires passing over them, the sound is heard far away.

 

The line passes through the same place where the line is approved to pass. Any farmer whose line passes through the field and the pole is erected, he gets a compensation of about 60 thousand rupees, but has to face this problem for the whole life. The small power line passing under the field through which the power of the tower pole is passing often gets faulted. Even if a fuse is to be installed on the transformer, the big line passing over that line has to bear the blow many times.

 

If we look at the death of farmers due to electric current across the country, there are many reasons for these deaths. Like loosening of wires of power lines passing through the fields. Usually these stars become so loose that there is very little difference between them and the ground. Sometimes it breaks in the slightest darkness and falls in the fields and when the farmers come to water the fields at night, they do not realize it and they die due to them. Second, the power of high voltage wires passing through the fields is so high that it attracts humans and common animals towards itself. Because of which they die.

 

If we see the third reason, in order to avoid stray animals, farmers have put nets around their fields and give this current in them, which gives shock to the animals as soon as they go near the fence of the field so that the stray animals do not enter their fields. But knowingly or unknowingly this reticulated star with current becomes the cause of death of farmers as well as animals. This blow machine is usually used to save agriculture from Nilgai and small animals. But the farmers fall prey to them carelessly while working in the fields. If we look at other reasons, there have been cases of such deaths due to the negligence of farmers while giving water to the fields or coming in contact with wires while running tubewells.

 

A frequent occurrence of live conductors in contact with the casing of a motor or control box is the breakdown of insulation, corrosion, and the formation of a conductive path during humid weather. In such a situation, physical contact with the metal casing of the motor pumpset and control box can result in fatal shock if proper earthing is not provided. Necessary care is not being taken for earthing in agricultural water pumping system. Even under improper earthing conditions, if a low operating voltage is chosen, electric shock can be completely eliminated.

 

India has launched the Prime Minister’s Kusum Yojana (Farmer Energy Security and Utthan Mahabhiyan) in the year 2019. Under Component B of the Kusum scheme, alone 17.5 lakh, solar powered agricultural pumps will be installed, each with a maximum capacity of 7.5 HP, where there is no grid supply. Available. Pumps of more than 7.5 HP can also be installed, However, the financial support is limited to 7.5 HP capacity. Prevention of deaths due to electric shock is an additional benefit gained by the KUSUM scheme, a hidden fact that needs wide publicity.

 

With minor modifications, if the scheme is also expanded to replace grid operated pumps (now the scheme is no longer covering grid operated pumps), it will allow farmers to limit electric shock deaths to a maximum. Helps to reduce The KUSUM scheme should be implemented with the highest priority – and expanded to cover as many water pumping systems as possible. This will bring great relief to our farmers.

 

Along with new schemes, fixing loose electric wires, finding solutions for high voltage power poles, avoiding mesh installed in the field, caution while running water at night can save farmers from untimely death in the fields.

 

सूनी बगिया देखकर, तितली है खामोश soonee bagiya dekhakar, titalee hai khaamosh

 


Back to top button