.

Tantra-Mantra | आधुनिक युग में भी जारी है तंत्र-मंत्र के नाम पर लूट…

 

Anti Superstition Organization (ASO)

©मनोवैज्ञानिक टिकेश कुमार

अध्यक्ष, एंटी सुपरस्टीशन ऑर्गेनाइजेशन (एएसओ)

 

Tantra-Mantra : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Today, in the modern era, people are sitting with many degrees, yet still they are trapped in the web of superstition. You will find many such people around you who call themselves educated and modern. Those who kneel down in front of the thumb impression tantric babas, get stuck on their foolish talk. In the name of getting rid of evil spirits, solving problems, making progress in every field, performing havans, worshiping and telling what other tricks, degree holders are cheated of lakhs of rupees.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Tantra-Mantra : आज आधुनिक युग में लोग बहुत सी डिग्रियां लेकर बैठे हैं, इसके बावजूद भी अंधविश्वास के जाल में फंसे हुए हैं। अपने आप को पढ़ा- लिखा और मॉडर्न कहने वाले ऐसे बहुत से व्यक्ति आपके आस-पास मिल जायेंगे। जो अंगूठे छाप तांत्रिक बाबाओं के सामने घुटने टेक कर, उसकी मूर्खता पूर्ण बातों पर फंस जाते हैं। बुरी आत्मा से मुक्ति, संकट मोचन, हर क्षेत्र में उन्नति, गड़े खजाने निकालने के नाम पर हवन, पूजा-पाठ और न जाने क्या-क्या तरकीब बताकर डिग्रीधारियों को लाखों रुपए का चूना लगा देता है।

 

तांत्रिक के पास दिव्य शक्ति होती तो खुद का संकट दूर करता

 

आज भी पाखंडी के झांसे में आकर लुटाने का सिलसिला जारी है। लोग इतना भी नहीं सोचते कि उसके पास विध्न बाधा को दूर करने की शक्ति होती तो खुद का संकट और बाधा को दूर करता। खुद के ऊपर बाधा, संकट आता है तो वह विज्ञान के सहारा लेता है, विज्ञान में संकट का निवारण खोजता है। लेकिन अंधविश्वासी लोग इस पाखंडी तांत्रिकों के पास जाते हैं और उसके पास अपना कष्ट का निवारण खोजते हैं और धन के साथ अपनी इज्जत को भी गवा देते हैं।(Tantra-Mantra)

 

रायपुर में हवन के नाम लाखों की लूट

 

सुनने में आया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुरानी बस्ती के लेखराम साहू नामक व्यक्ति तांत्रिक के झांसे में आ गया और उससे चालीस लाख रुपए उस तांत्रिक ने लूट लिया है। इतनी बड़ी रकम इतनी आसानी से कैसे लूट लिया होगा? इसमें कोई दोमत की बात नहीं है। लोग प्रेत-आत्मा, अपशगुन से आज भी डरा हुआ है, इसी डर का फायदा उठाकर तांत्रिक लोगों को डराता है। लेखराम साहू के साथ भी ऐसे ही हुआ। उसे परिवार में घोर संकट और परिवार के किसी भी सदस्य के असमय मृत्य होने का डर दिखाया गया। और उससे बकरों की बलि देने, हवन में चढ़ाने के लिए एप्पल का मोबाइल और टीवी मांगा गया। उससे व्यक्ति इतना डर गया कि उसकी सभी मांगें को पूरा कर दिया।(Tantra-Mantra)

 

हवन-पूजा के नाम पर खुद का पेट भरता है तांत्रिक

 

पूजा-पाठ, हवन-कुंड और कई पाखंड के नाम से तांत्रिक खुद का पेट भर रहा है। पहले यजमान को डराया जाता है, जब वह डर जाता है तब उसे छोटी सी पूजा करना है कहकर कुछ पूजा सामग्री लेने के लिए पहले कम पैसे की मांग करता है। यजमान कम पैसा खर्च हो रहा है सोचकर उसकी बात मान लेता है और उसे पैसे और सामग्री दे देता है। फिर दुबारा डराकर थोड़ा ज्यादा मांगता है और यजमान डर के कारण फिर दे देता है, ऐसे ही तांत्रिक खुद का पेट भरता रहता है। लास्ट में जब यजमान पूरी तरह से लुटा जाता है तब थक कर बैठ जाता है। बहुत ही कम लोग होते हैं जो पुलिस में शिकायत करते हैं। इसी कारण बहुत से तांत्रिक खुलेआम घूम रहे हैं।(Tantra-Mantra)

 

तांत्रिक बाबाओं से रहें दूर

 

हमारे देश में पाखंडियों की कमी नहीं है, आए दिन तंत्र-मंत्र, हवन, चमत्कार के नाम से लोगों को लूटते रहते हैं। लोगों को इस तांत्रिक से दूरी बनानी चाहिए। कोई भी तांत्रिक, ज्योतिष के पास भविष्य मत दिखाइए, झाड़-फूंक मत कराए, तांत्रिक बाबाओं के मठ में न जाए, इसके साथ कथाकरने वाले पाखंडी की कथा सुनने न जाए। आपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी ऐसे पाखंडी बाबाओं से दूर रहने के लिए कहे। जब तांत्रिक को यजमान ही नहीं मिलेगा तो उसका धंधा पूरी तरह से बंद हो जाएगा।(Tantra-Mantra)

 

Tantra-Mantra

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Tantra-Mantra

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

देखो हर अल्फ़ाज़ मेरे…

 


Back to top button