.

इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लॉन्च! अब पुराना पेट्रोल वाला बाइक एवं स्कूटी बनेगा इलेक्ट्रिक, जाने कीमत | EV Conversion Kit

EV Conversion Kit : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | If you also want to convert your old petrol vehicle into eco-friendly or say electric, then this is useful news for you. It is important for everyone to know this news because everyone wants to convert their old vehicle into electric. However, now the era of electric vehicles has come and electric two-wheelers of many brands have become available in the market.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी अपने पुराने पेट्रोल व्हीकल को पर्यावरण अनुकूल या कहे की इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करवाना चाहते है तो यह आपके लिए काम की खबर है. इस खबर को जानना हर किसी को जरूरी है क्योंकि हर कोई अपने पुराने व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाना चाहते है. हालांकि, अब जमाना इलेक्ट्रिक वाहनों का आ गया है और बाजार में कई ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उपलब्ध हो गए हैं. (EV Conversion Kit)

 

लेकिन अगर आप एक अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने जाएंगे तो ये आपको 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपये की मिलेगी. समस्या ये है कि सबके पास इतना महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीने के लिए बजट नहीं होता. हालाँकि, लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए एक कंपनी ने एक एक ऐसा किट लॉन्च किया है जो बाजार में मिलने वाले ज्यादातर बाइक और स्कूटर में फिट होकर उसे इलेक्ट्रिक में बदल देता है. (EV Conversion Kit)

 

किसी बाइक-स्कूटर को बनाएं इलेक्ट्रिक

 

मुंबई बेस्ड ईवी (EV) स्टार्टअप GoGoA1 ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लॉन्च किया है जो किसी भी बाइक और स्कूटर में फिट होकर उसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदल देता है. कंपनी का दावा है कि इस किट को लगाने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का यह किट आरटीओ से अप्रूव्ड है और इसे बाजार में मिलने वाले 45 से ज्यादा बाइक-स्कूटर मॉडलों में फिट किया जा सकता है. इस किट को हीरो और होंडा की ज्यादातर बाइक्स और स्कूटर में फिट किया जा सकता है जिसमें हीरो स्प्लेंडर और ग्लैमर से लेकर शाइन और एक्टिवा जैसे लोकप्रिय मॉडल भी शामिल हैं. (EV Conversion Kit)

 

कन्वर्जन किट की कीमत

 

होंडा की लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा के लिए ये कन्वर्जन किट 60,000 रुपये में उपलब्ध है. इसमें हब मोटर के लिए 19,000 रुपये, बैटरी के लिए 30,000 रुपये, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के लिए 5,000 रुपये और चार्जर के लिए 5,000 रुपये की कीमत है. कुल मिलकर एक स्कूटर को 60,000 रुपये में इलेक्ट्रिक में बदला जा सकेगा. ये किट लगवाने के बाद एक्टिवा में 60 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. वहीं इसे बड़ी बैटरी के साथ बाइक में लगवाने पर 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है. (EV Conversion Kit)

 

कंपनी ने पास है 50 से ज्यादा पेटेंट

 

GoGoA1 के EV कन्वर्जन किट की सबसे बड़ी खासियत किसी टू-व्हीलर में आसानी से फिट होना है. इसके अलावा लंबी बैटरी लाइफ और आसान इंस्टॉलेशन इसके खास फीचर्स में शामिल है. कंपनी ने दावा किया है कि उसके पास ईवी कन्वर्जन किट और कंपोनेंट्स के 50 से अधिक पेटेंट डिजाइन हैं, जिन्हें आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा. (EV Conversion Kit)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

EV Conversion Kit

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब कर्मचारियों के हाथ आएगा ज्यादा वेतन, बदले ये नियम | Government Employee Salary

 

 


Back to top button