.

ToP News : Entertainment Desk : YRF स्पाई यूनिवर्स को मिलेगा जबरदस्त टक्कर, ये 6 फिल्मी यूनिवर्स मचाएगी तहलका, यहाँ देखें पूरी लिस्ट…

ToP News : Entertainment Desk :

 

 

ToP News : Entertainment Desk : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : ‘टाइगर वर्सेस पठान’, ‘वॉर 2’ और ‘पठान 2’। इन तीनों फिल्मों के नाम पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब भी इन तस्वीरों की बात की जाती है. तो एक नाम बार-बार सामने आता है. वह है- YRF स्पाई यूनिवर्स. आपने शाहरुख खान की ‘पठान’ या सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर ध्यान से देखा होगा। तो शुरुआत में एक लोगो बना बनाया आता है. जिसके बाद ही आप अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को देख पाते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इसका लोगो क्या है और इसकी शुरुआत इसी से क्यों होती है? वैसे ये तो ज्यादातर लोग जानते होंगे. लेकिन आज हम आपको अलग-अलग ब्रह्मांड के बारे में बताएंगे। (Entertainment Desk)

 

दरअसल, इस समय भारत की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में ‘यूनिवर्स’ बनाने की संस्कृति शुरू हो गई है। यानी आसान शब्दों में कहें तो फिल्मों की एक अलग दुनिया. इसके तहत फिल्मों को इस तरह से जोड़ा जाता है कि हर किसी की कहानी एक-दूसरे से जुड़ी हुई लगती है। इस ब्रह्माण्ड के सभी पात्र इसी एक संसार का हिस्सा बनाये गये हैं। वैसे यह संस्कृति भारत की नहीं बल्कि विदेशों से ली गई है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का नाम तो आपने सुना ही होगा. इसकी शुरुआत 2008 में आयरन मैन से हुई, जो अब भी जारी है. (Entertainment Desk)

 

YRF वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स

 

सबसे पहले ये तस्वीर देखिए, फिर आपको ‘यूनिवर्स’ की कहानी अपने आप समझ आ जाएगी. यह वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड है। इसे यशराज फिल्म्स द्वारा लॉन्च किया गया था। साल 2012 में सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ रिलीज हुई थी। इसे वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड की पहली तस्वीर माना जाता है। लेकिन तब इसे बनाने की कोई योजना नहीं थी. रॉ एजेंट बनकर मशहूर हुए सलमान खान. 75 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने 330 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब इसका सीक्वल मूल फिल्म के पांच साल बाद आया है। ‘टाइगर जिंदा है’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी। तस्वीर में इराक में आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाई गई 49 भारतीय नर्सों की कहानी दिखाई गई है. जिसे बचाने के लिए टाइगर जाता है. (Entertainment Desk)

अब YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म आ रही है- वॉर. इस फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर लिखी थी। इसमें रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ थे। तस्वीर में रितिक रॉ एजेंट भी बने हैं। इस फिल्म को लिखते समय ही आदित्य चोपड़ा के दिमाग में यूनिवर्स का ख्याल आया। लेकिन इस तस्वीर में किसी दूसरी कहानी के किरदारों की कहानी नहीं दिखाई गई. ऐसा इसलिए ताकि कबीर (ऋतिक रोशन) के किरदार को तस्वीर में जरूरी जगह मिल सके। अगर उन्होंने इसमें सलमान की कहानी दिखाने या जोड़ने की कोशिश की होती तो लोग भ्रमित हो जाते। उन्होंने ये करके बिल्कुल सही भी किया. लेकिन रॉ एजेंट की एक अलग दुनिया बनाने की प्लानिंग यहीं से चालू हो गई थी. (Entertainment Desk)

यशराज फिल्म्स में हर छोटी-छोटी चीजों का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. हीरो के क्रॉसओवर से पहले भी उनकी अलग-अलग कहानियां दिखाई जा चुकी हैं. हालाँकि इसमें कुछ दिक्कतें भी हैं. ब्रह्मांड में कई नायक हैं। लेकिन विलेन के नाम पर कुछ भी नहीं है. तो वे एक साथ आकर किससे लड़ेंगे? खैर ये मसला अलग है. आगे बढ़ने से पहले जान लीजिए कि YRF जासूसी जगत में कितनी फिल्में हैं- ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, वॉर’, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’। ये फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं जो आने वाली हैं. उसमें ‘वॉर 2’, ‘पठान 2’, आलिया की स्पाई फिल्म और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ शामिल है. (Entertainment Desk)

 

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स

 

लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स है। इस ब्रह्मांड की एक तस्वीर इसी साल अगस्त में आने वाली है. नाम है- सिंघम अगेन. लेकिन रोहित शेट्टी को पुलिस की एक अलग दुनिया का विचार कहां से आया? दरअसल उन्होंने ‘सिंघम’ नाम की फिल्म बनाई थी। साल 2011 में आई इस तस्वीर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब उन्होंने इसका सीक्वल ‘सिंघम रिटर्न्स’ बनाया है। पहली वाली की तरह ये भी धूम मचाने में कामयाब रही. यहीं से रोहित शेट्टी को कॉप यूनिवर्स बनाने का आइडिया आया। (Entertainment Desk)

 

 

अब उन्होंने रणवीर सिंह के साथ ‘सिम्बा’ बनाई है। पुलिस ब्रह्मांड वास्तव में यहीं से शुरू हुआ। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही कैमियो करते नजर आये थे. अब बारी थी अक्षय कुमार की. ‘सूर्यवंशी’ उन्हीं को लेकर बनाई गई थी। अब तक चार फिल्में बन चुकी हैं. हाल ही में एक वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ भी रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​इस ब्रह्माण्ड में आ चुके थे। ‘सिंघम अगेन’ के जरिए दीपिका पादुकोण इस ब्रह्मांड से जुड़ी हैं। (Entertainment Desk)

 

Lokesh Cinematic Universe

 

इसे लोकी सिनेमैटिक यूनिवर्स और लोकीवर्स के नाम से जाना जाता है। तमिल फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज ने इस यूनिवर्स को लॉन्च किया था। फिलहाल वह काफी पॉपुलर हैं. दरअसल उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही हैं. इस यूनिवर्स में तमिल भाषा की कई एक्शन फिल्में शामिल हैं। इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी. जब इस यूनिवर्स की पहली फीचर फिल्म रिलीज हुई थी. नाम था- कैथी. इसके बाद आता है ‘विक्रम’। 2022 में आई इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू हुई. (Entertainment Desk)

जहां ‘कैथी’ की कहानी ख़त्म हुई. यह चित्र बहुत सफल रहा। इसके बाद 2023 में थलापति विजय के साथ ‘लियो’ आई, जिसकी कहानी विक्रम के बाद बताई गई। अब ‘विक्रम 2’ बनेगी। विक्रम को लेकर भी अलग से प्लान बनाया गया है. दरअसल, इसके ‘रोलेक्स’ किरदार पर एक स्टैंड अलोन फिल्म बनाई जा सकती है। (Entertainment Desk)

 

यूनिवर्स प्रशांत नील का

 

साल 2018 में ‘कोलार गोल्ड फील्ड’ यानी केजीएफ नाम की फिल्म बनी थी। इसके निर्माता कन्नड़ फिल्म निर्माता प्रशांत नील थे। शुरुआत में कहा जा रहा था कि इसे सिर्फ कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। लेकिन बाद में इसे अखिल भारतीय स्तर पर लाया गया। यह तब था जब शाहरुख खान की ‘जीरो’ रिलीज हुई थी। शाहरुख की इस फिल्म का बुरा हाल हुआ था. जबकि ‘केजीएफ- चैप्टर 1’ हिट रही थी. लेकिन इसने ऐसी धूम मचाई कि इसका सीक्वल लाया गया। साल 2022 में ‘केजीएफ 2’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। (Entertainment Desk)

 

 

इसके बाद प्रशांत नील ने फ्रेंचाइजी की शुरुआत की. इसके अंतर्गत एक ब्रह्मांड में घटित होने वाली कई फिल्में शामिल हैं। अब ‘केजीएफ 3’ को लेकर भी खबरें चल रही हैं। हाल ही में प्रशांत नील की ‘सलार’ रिलीज हुई थी। जिसे इस ब्रह्मांड की अगली तस्वीर कहा जा रहा था. लेकिन अब इस बात से इनकार कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि हम आगे भी जूनियर एनटीआर के साथ पिक्चर बनाने वाले हैं. (Entertainment Desk)

 

यूनिवर्स हॉरर – कॉमेडी

 

मैडॉक सुपरनैचुरल नामक एक ब्रह्मांड है। जिसकी शुरुआत दिनेश विजान ने की थी. इसमें हिंदी भाषा में अलौकिक हॉरर-कॉमेडी की एक अलग दुनिया रची गई है. इसकी पहली तस्वीर साल 2018 में आई थी. जो थी- श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’. इस तस्वीर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. जिसके बाद इसे एक ब्रह्मांड बनाने का निर्णय लिया गया। (Entertainment Desk)

इस यूनिवर्स की अगली फिल्म थी- रूही. वहीं फिर साल 2022 में एक और फिल्म आई. इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था. ‘भेड़िया’ में वरुण धवन के साथ कृति सेनन थीं. आने वाले दिनों में इस यूनिवर्स में एक सीरीज आने वाली है, जो है ‘मुंझा’. इसके बाद ‘स्त्री 2’ आएगी, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. (Entertainment Desk)

 

यूनिवर्स डिजिटल स्पाई

 

जिस तरह यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की. लेकिन इसे थिएटर्स के लिए बनाया गया है. अब उसी तरह ओटीटी यानी डिजिटल स्पाई यूनिवर्स बनाया जा रहा है. इस यूनिवर्स की जिम्मेदारी राज एंड डीके की डायरेक्टर जोड़ी को मिली है. ऐसा होना शुरू भी हो चुका है. उनकी सीरीज आई थी- द फैमिली मैन. इसमें मनोज बाजपेयी एक जासूस का किरदार निभाते हैं. जिसका नाम श्रीकांत तिवारी है. इसके बाद उनकी एक और सीरीज आई ‘फर्ज़ी’. (Entertainment Desk)

 

 

शाहिद की इस सीरीज में विजय सेतुपति ने कुछ ऐसा ही किरदार निभाया था. हालाँकि, श्रृंखला में एक दृश्य है। जहां वह श्रीकांत तिवारी से बात करते नजर आ रहे हैं. इससे अब यह साफ हो गया है कि राज और डीके भी सभी किरदारों को एक साथ ब्रह्मांड में ला रहे हैं। चेल्लम सर ‘फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में नजर आए थे। जो ‘फर्जी’ के एक सीन में नजर आ चुकी हैं. ‘फर्जी’ का दूसरा सीजन और ‘फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। (Entertainment Desk)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Entertainment Desk

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button