.

शिक्षा रुपी हथियार दे दो | ऑनलाइन बुलेटिन

©हरीश पांडल, विचार क्रांति

परिचय– बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

कलम की धार

नकद या उधार

 

कलमकार के कलम को

धार दे दो

नकद नहीं तो उधार

ही दे दो

दबाये छिपाये महापुरुषों

का मूल इतिहास

एक दिन वह लिख जायेगा

बहुजन साथियों आप सभी

कलमकार को

आधार तो दे दो

कलमकार के कलम को

धार तो दे दो

नकद नहीं तो उधार

ही दे दो,

सबके हक अधिकार

कलम से पा सकते हैं

शोषण के विरुद्ध कलम

लोगों को जगा सकते हैं

एक वक्त भले ही भूखे

रह जाओ,

बच्चों को शिक्षा जरुर

दिलाओ,

शिक्षा ही वह धन है

साथियों,

जो कभी नहीं घटता है

जितना बांटो उतना

ही बढ़ता है

बच्चों को शिक्षा का

आसार तो दे दो

कलमकार के कलम को

आधार तो दे दो

नकद नहीं तो उधार

ही दे दो,

बच्चों पर ऐतबार तो

कीजिए,

शिक्षा रुपी हथियार

तो दीजिए,

बुद्धिमता से उन्हें मालामाल

कीजिए,

अंधविश्वास अंधश्रद्धा से

उन्हें दूर कीजिए

विज्ञान और संविधान

पढ़ने दीजिए,

साधन मुहैया कराकर

तो दे दो,

नकद नहीं तो उधार

ही दे दो,

कलमकार के कलम को

धार तो दे दो,

सब मिलकर उसे आधार

तो दे दो।

 


Back to top button