.

शरद का चांद …

©सरस्वती साहू, बिलासपुर {शिक्षिका} , छत्तीसगढ़


 

अमृत सम ओस टपकती

रात्रि शरद की चांद में

आश्विन मास की पूर्णिमा

शुभ्रता भरती शरद की चांद में

 

मां लक्ष्मी कृपा बरसाती

शरद की चांद है खास

खुले नभ पर घर -घर रखते

पाने को अमी प्रसाद

 

जीवन दायिनी अमृत वर्षा

होती शरद की पूर्णिमा पर

शरद स्नान करे जो जन

दुख रोगमुक्त होते नर

 

चांद बिखेरे शरद, शीतल

चांदनी शुभद किरणें

ऊर्जावान प्रदायिनी

शुभ्र शरद की किरणें

 

वर्ष में एक बार है आती

ले शरद किरणों का लाभ

विष्णुप्रिया को हृदयस्थ रख

पुण्योग शरद गंगालाभ

 

शरद पूर्णिमा पर चांद

उजियाला भर देते

भव्य शरद की चांद

कष्टमोचन बन ऊर्जा देते


गीतरचनाकविताकहानीगजलचुटकुलालेख, छत्तीसगढ़ी रचनाएं आदि सीधे भेजने के लिए  E-mail करें – newsforum22@gmail.com या व्हाट्सएप करें : –  +91 8305824440. 

आज इस रुखसत पर | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Back to top button