.

8220 ग्राम पंचायतों को सरकार का बड़ा तोहफा, किसानो को मिलेगी ये सुविधा, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ | Atal Bhujal Yojana

Atal Bhujal Scheme : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | The National Level Steering Committee (NLSC) has extended the term of India’s Central Sector Water Conservation Scheme, Atal Ground Water Scheme by two more years. The deadline of this scheme was 2025, but now the government has extended this scheme period by 2 years to 2027. Due to which the people of many Gram Panchayats of the country have got relief. Along with this, the farmers who irrigated this scheme also got beaten up. Atal Bhujal Yojana

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : National Level Steering Committee (NLSC) की ओर से भारत की केंद्रीय क्षेत्र की जल संरक्षण योजना, अटल भूजल योजना की मियाद दो साल और बढ़ा दी है. इस योजना की समय सीमा 2025 थी लेकिन अब इस योजना अवधि को सरकार ने 2 साल और बढ़ा 2027 कर दिया है. जिससे देश की कई ग्राम पंचायत के लोगों को राहत मिली है. इसके साथ ही इस योजना के सिंचाई करने वाले किसानों की भी बल्ले-बल्ले हो गई. (Atal Bhujal Scheme)

 

अटल भूजल योजना का अवधि बढ़ाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य कोविड महामारी के कारण योजना के कार्यों में देरी और सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन की पहल को आगे बढ़ाना है. बता दें कि सरकार ने इस योजना को 2020 में लॉन्च किया था, अटल जल योजना गुजरात और उत्तर प्रदेश सहित सात भारतीय राज्यों के 80 जिलों के भीतर 8,220 जल-तनावग्रस्त ग्राम पंचायतों में सक्रिय है. इसने संरक्षण और स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट की दिशा में सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया है. (Atal Bhujal Scheme)

 

योजना के इंटीग्रेशन पर दिया जोर

 

बैठक में कमेटी के सदस्यों ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और राज्य के अधिकारियों से सभी संबंधित गतिविधियों में तेजी लाने का आग्रह किया. विशेष सचिव देबश्री मुखर्जी ने मजबूत सामुदायिक क्षमता निर्माण और ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में जल सुरक्षा योजनाओं के इंटीग्रेशन की आवश्यकता पर जोर दिया. संरक्षण प्रयासों के अलावा, योजना जल दक्षता बढ़ाने के लिए सिंचाई के लिए नई तकनीकों को भी प्रोत्साहित करती है. (Atal Bhujal Scheme)

 

इस योजना में सिंचित क्षेत्रों को लाना चाहती है सरकार

 

विश्व बैंक के प्रैक्टिस मैनेजर ने जल उपयोग की दक्षता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अटल जल की सराहना की और योजना के लिए पूर्ण समर्थन का वादा किया. अटल जल संसाधन उपयोग को अधिकतम करने के लिए पानी के मुद्दों पर काम कर रहे विभिन्न लाइन विभागों को एकजुट करना चाहता है. इस योजना में ड्रिप सिंचाई और फसल विविधीकरण जैसी नई जल तकनीकों के तहत 450,000 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्रों को लाने की योजना है. (Atal Bhujal Scheme)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Atal Bhujal Yojana

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करेंAtal Bhujal Yojana

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.Atal Bhujal Yojana

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।Atal Bhujal Yojana

 

ये खबर भी पढ़ें:

खुशखबरी! WhatsApp से मिनटों में बुक होगा Metro का टिकट, अब काउंटर पर लाइन में लगने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स | Metro Ticket Booking

 


Back to top button