.

बारिश के कारण नहीं सूख रहे कपड़े, तो करें ये काम, नहीं होगी गीले कपड़े व दुर्गंध जैसी समस्याएं, यहां देखें आसान उपाय | Hacks To Dry Clothes

Hacks To Dry Clothes : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Monsoon season looks very pleasant but it brings many problems with it. There is such a problem that the clothes do not dry. If it rains continuously, there is no sunlight or heat to dry the clothes, due to which the clothes remain wet for days and the smell of dampness starts coming from them. Due to lack of sunlight for many days in the rain, it is not easy to dry clothes in the rain and problems like wet clothes and foul smell arise. In such a situation, some measures can be useful.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मानसून का सीजन यूं तो बेहद सुहावना लगता है लेकिन अपने साथ लेकर आता है कई सारी दिक्कतें। ऐसी है एक दिक्कत है कपड़े ना सूखने की। बारिश लगातार पड़ती रहती है तो कपड़ों को सूखने के लिए धूप या कहें गर्माहट नहीं मिल पाती जिससे कपड़े दिनोंदिन गीले ही पड़े रहते हैं और उनमें से सीलन की बदबू आने लगती है। बारिश में कई दिनों तक धूप न निकलने के चलते बारिश में कपड़े सुखाना आसान नहीं होता और गीले कपड़े व दुर्गंध जैसी समस्याएं खड़ी हो जाती है। ऐसे में कुछ उपाय काम आ सकते हैं। (Hacks To Dry Clothes)

 

मोटे कपड़े यूं सुखाएं

 

मोटे कपड़े धूप न मिलने की वजह से जल्दी नहीं सूखते। इन्हें पंखे की हवा में सुखाएं। बदबू से छुटकारा पाने के धोने के एक बाल्टी पानी में 1-2 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल बनाएं। और इस घोल में डालकर निचोड़ें फिर सूखने दें। (Hacks To Dry Clothes)

 

बदबू व फंगस से बचाव

 

गीले कपड़ों से बदबू आना लाजमी है। पर इन्हें धोते समय कुछ बूंदें नींबू या 1-2 बड़े चम्मच सिरका एक बाल्टी पानी में मिला लेने से कपड़े की चमक बरकरार रखते हुए बदबू से भी निजात पा सकते हैं। इन्हें सुखाते समय कपूर, धूप या अगरबत्ती जलाने से भी इनकी बदबू व फंगस से छुटकारा मिलता है। (Hacks To Dry Clothes)

 

समय-समय पर धोएं

 

रोज पहने जाने वाले कपड़े इकट्ठे न होने दें। इन्हें समय-समय पर धोकर हैंगर्स में टांगकर पंखे के नीचे सूखने दें। इससे प्रयोग करने के लिए समय पर कपड़े सूखते रहेंगे। साथ ही इन्हें घर में ऐसी जगह पर सुखाएं जहां पहले से कोई नमी न हो। (Hacks To Dry Clothes)

 

ऐसे करें रखरखाव

 

अलमारी में कपड़े रखने से पहले इनकी नमी खत्म करने के लिए इस्त्री करें। साथ ही सिलिका पाउच को भी कपड़ों के बीच रखें। इसके अलावा अलमारी को सूखे कपड़े से साफ करके व कपड़ों के नीचे अखबार या कागज बिछाकर ही इन्हें अलमारी में रखें। (Hacks To Dry Clothes)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hacks To Dry Clothes

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

क्या आपको भी लगता है कि ये चीज़ पहले भी हो चुकी है ? जाने क्या होता है देजा वू, ये है इसके पीछे का कारण… | Deja Vu In Hindi Explained

 


Back to top button