.

लटकती हुई तोंद हो जाएगी अंदर, मोटापा घटाने के लिए पूरे दिन का Diet Plan | Weight Loss

Weight Loss : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | The first thing that appeals to every person is a clean and fit body. Obesity can cause many diseases. Weight gain is one of the fast growing health problems of the present times. This problem is being seen in people of almost all ages, from children to adults. Health experts say, this one condition can increase the risk of many serious diseases in your body.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हर व्यक्ति को सबसे पहले अगर कोई चीज लुभाती है, तो वह एक साफ और फिट शरीर। मोटापा कई बीमारियों का कारण बन सकता है। वजन बढ़ना, मौजूदा समय की तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं में से है। बच्चों से लेकर वयस्कों तक लगभग सभी उम्र के लोगों में ये समस्या देखी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यह एक स्थिति आपके शरीर में कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ाने वाली हो सकती है। (Weight Loss Tips)

 

वजन बढ़ना या मोटापा खतरनाक है, जिसे कंट्रोल किया जाना बहुत आवश्यक है। आमतौर पर इसके लिए लाइफस्टाइल में गड़बड़ी से लेकर आहार पर ध्यान न देने को प्रमुख कारण माना जाता रहा है, पर सभी लोगों में सिर्फ इन्हीं कारणों से वजन बढ़ रहा है, यह आवश्यक नहीं है।

 

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यदि आप वजन कंट्रोल करने के लिए नियमित व्यायाम के साथ आहार के संतुलन का भी ध्यान में रख रहे हैं फिर में इसमें कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है तो फिर आपको अपनी इस समस्या के असली कारणों के बारे में जानना आवश्यक है। वजन बढ़ने के हर किसी में अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जिसका पता लगाकर उसमें भी सुधार किया जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि वजन बढ़ने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं जिनपर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है। (Weight Loss Tips)

 

कहीं आपको थायरॉयड की समस्या तो नहीं?

 

थायरॉयड विकारों, विशेषतौर पर जिन लोगों को हाइपोथायरायडिज्म की समस्या होती है उनमें वजन बढ़ने का जोखिम अधिक हो सकता है। थायरॉयड की इस समस्या में आपका मेटाबॉलिज्म काफी धीमा हो जाता है, जिसके कारण तेजी से वजन बढ़ सकता है। यदि लाइफस्टाइल को ठीक रखने और नियमित व्यायाम के बाद भी आपको वजन कम होने में लाभ नहीं मिल पा रहा है तो हो सकता है आपको थायरॉयड की समस्या हो जिसका समय रहते उपचार किया जाना आवश्यक हो जाता है। (Weight Loss Tips)

 

क्या आपको अक्सर तनाव-चिंता बनी रहती है?

 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पाया कि जिन लोगों को अक्सर तनाव-चिंता बनी रहती है, या फिर डिप्रेशन की समस्या का निदान किया गया है और इसके लिए आप एंटीडिप्रेसेंट का सेवन कर रहे हों तो ये स्थितियां भी वजन बढ़ने का कारण हो सकती हैं। वजन को कंट्रोल करने के लिए इन समस्याओं को कंट्रोल करना भी आवश्यक हो जाता है। मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में रिलीज होने वाले कोर्टिसोल हार्मोन के कारण आपको वजन कंट्रोल करने में कठिनाई हो सकती है। (Weight Loss Tips)

 

क्या आप रात में अच्छी नींद ले पा रहे हैं?

 

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि हमारी सेहत के लिए अच्छी नींद उसी तरह से आवश्यक है जैसे पौष्टिक भोजन और नियमित व्यायाम। यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो इसके कारण भी वजन बढ़ने की समस्या महसूस हो सकती है। नींद पूरी न होने की स्थिति में शरीर में घ्रेलिन-लेप्टिन नामक हार्मोन्स में असंतुलन हो सकता है। घ्रेलिन हार्मोन बढ़ना इस बात का संकेत देता है कि आपको भोजन करने की जरूरत है जबकि लेप्टिन के स्तर में कमी आपको तृप्ति महसूस नहीं करने देती है। अगर आप भी नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो यह भी आपके बढ़े हुए वजन को कारण हो सकती है। (Weight Loss Tips)

 

क्या आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं?

 

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा की शोधकर्ता क्रिस्टन नीलन कहती हैं, हममें से ज्यादातर लोग पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पी रहे हैं। यह सिर्फ शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए ही नहीं, मेटाबॉलिज्म और वजन को कंट्रोल करने के लिए भी आवश्यक है। पानी कम पीने की आदत मेटाबॉलिज्म को प्रभावित कर सकती है जिसके कारण वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है। (Weight Loss Tips)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Weight Loss

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

एक ही महीने में बैक टू बैक दो बार प्रेग्नेंट हुई महिला, अब हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, जानें क्या है सच्चाई | Ajab-Gajab

 


Back to top button