.

समय से पहले सफेद हो गए हैं बाल! इन घरेलू उपाय से फिर से लौट आएंगे काले बाल, यहां देखें 5 घरेलू उपाय | Hair Care Tips

Hair care : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Hair turns gray due to mental pressure, poor lifestyle, work load and hormonal changes. If you are also troubled by this problem, then we will tell you some such hair care measures that can prevent your hair from turning white.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मेंटल प्रेशर, खराब लाइफस्टाल, काम का बोझ और हार्मोंस में होने वाले बदलाव की वजह से बाल सफेद हो जाते है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हम आपको कुछ ऐसे Hair care उपाय बताएंगे जिससे आपके बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं। (Hair care)

Hair Care Tips

आंवला

 

बालों की मजबूती के लिए आंवला बहुत जरूरी होता है। आंवला बालों को काला रखने में बहुत फायदेमंद है। आंवले का इस्तेमाल आप मुरब्बे के रूप में भी कर सकते हैं, इसे मेंहदी के साथ मिलाकर लगाने से डबल फायदा मिलता है।(Hair care)

 

तिल और बादाम का तेल

 

बालों को काला रखने के लिए तिल का प्रयोग करें। इसके लिए बादाम के तेल में तिल का तेल मिलाकर उससे बालों की जड़ों में हफ्ते में एक बार मसाज करें, बाल काले और मजबूत होंगे।

 

मेथी दाना

 

मेथी में ऐसे तत्व होते है जो बालों को स्वस्थ और घना रखते हैं। मेथी में बहुत सारे ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते है, जो बालों को काला रखने में मदद करते हैं। मेथी दाने को रात भरा पानी में भिगो दें, भीगने के बाल उसे पीस लें और इस पेस्ट को नारियल के तेल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर मसाज करें, कुछ ही दिनों में बालों की रौनक वापस लौ आएगी। (Hair care)

 

चायपत्ती

 

चायपत्ती का इस्तेमाल भी बालों को काला करने में करते हैं। चायपत्ती को पानी के साथ उबाल लें और जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे छानकर अपने बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें, एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें, बाल सूखने पर बालों में तेल लगाएं और एक दिन बाद शैंपू करें। (Hair care)

 

मेहंदी

 

मेहंदी सफेद बालों को नेचुरली कलर करती है और नए बालों को सफेद होने से रोकती भी है। मेहंदी का कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है। बालों में मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी को रातभर भिगोकर रख दें, और फिर मेहंदी के पेस्ट में नींबू का रस, आधा चम्मच तेल और कॉफी मिलाकर बालों में लगाएं, इससे आपको डार्क ब्राउन बाल मिलेंगे। (Hair care)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चेहरे पर आ गई है झुर्रियां, दाग-धब्बे! आज ही घर पर बनाए ये असरदार Serum, रात में करें चेहरे पर अप्लाई, एक हफ्ते में ही खिल उठेगा आपका चेहरा | Skin care tips


Back to top button