.

आज ही इन 5 चीजों से कर लें तौबा, नहीं होगा दांतों का दर्द या झनझनाहट | Dental Health

नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Yellowing of teeth, cavity, gum pain and bleeding, toothache, etc. problems make our teeth weak due to today’s food habits. Cavities and tooth decay are very common between the ages of 6 and 19, which causes bacteria to build up on the teeth. If you want longevity of your teeth, then include things rich in calcium and phosphorus in your diet. Along with this, cleaning of teeth is very important every morning and before going to bed at night.

 

Online bulletin dot in: आजकल के खानपान की वजह से दांतों का पीलापन, कैविटी, मसूड़ों में दर्द व खून आना, दांत दर्द, आदि समस्याएं हमारे दांतों को कमजोर बनाती हैं. कैविटी और दांतों में होने वाली सड़न 6 से 19 साल के बीच काफी आम है, जिससे दांतों पर बैक्टीरिया जमने लगते हैं. अगर आप अपने दांतों की लंबी उम्र चाहते हैं तो अपनी डाइट में कैल्शियम और फास्फोरस से भरपूर चीजों को शामिल करें. इसके साथ ही, रोजाना सुबह और रात में सोने पहले दांतों की सफाई बहुत जरूरी है.

Dental Health

हालांकि, कुछ फूड हैं, जो दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनसे आप जितना दूर रहेंगे, उतनी ही लंबे समय तक आपकी चमकती मुस्कान बरकरार रहेगी. आइए जानते हैं कि दांतों की अच्छी सेहत के लिए किन-किन चीजों से दूर रहना चाहिए. (Foods to avoid for good dental health)

 

मीठा

 

ज्यादातर मीठे फूड डेंटल कैरी के लिए नुकसानदायक होते हैं क्योंकि वे बैक्टीरिया के लिए पोषण का सोर्स होते हैं और अधिक मात्रा में सेवन से दांतों के ऊपर तरल पदार्थ जमा होता है. (Foods to avoid for good dental health)

 

चिप्स और नमकीन

 

चिप्स और नमकीन विशेष रूप से दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं. वे दांतों पर अधिक दबाव डालते हैं और नुकसान करते हैं. इससे आपके दांत कमजोर पड़ सकते हैं और सड़ने भी लगते हैं. तो इन्हें खाना इग्नोर करें और अगर कभी खाएं तो बाद में कुल्ला जरूर करें. (Foods to avoid for good dental health)

 

शराब

 

शराब के सेवन से मुंह ड्राई हो सकता है, जिसकी वजह से लार कम बनती है. दांतों को स्वस्थ रखने के साथ लार भोजन को दांतों में चिपकने से भी बचाती है. इसके अलावा, लार दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारी और कई तरह बीमारी के लक्षणों को भी ठीक करने में कारगर होती है. (Foods to avoid for good dental health)

 

चाय और कॉफी

 

चाय और कॉफी में मौजूद कैफीन दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह दांतों को तंग करता है और दांतों पर स्टेन का निर्माण करता है. (Foods to avoid for good dental health)

 

सोडा

 

सोडा में मौजूद कार्बनिक एसिड दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह दांतों को कमजोर और खतरनाक बैक्टीरिया के लिए एक शुद्ध माध्यम बनाता है. (Foods to avoid for good dental health)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

एक गिलास आलू के जूस से कई बीमारियां हो जाएगी धड़ाम, बढ़ेगी इम्यूनिटी | Potato Juice

 

 


Back to top button