.

यहां आसमान से होती है शराब की बरसात, वैज्ञानिकों ने किया दावा, जाने कहा है ये स्थान… | Alcohol Rain

Alcohol Rain : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Today we are going to tell you about a place where alcohol rains. You might not believe hearing this but it is absolutely true. Let me tell you that wherever you look on this planet, you will find alcohol everywhere. The International Space Agency NASA told the world about this that this alcohol is present in the form of Micro Molecular. The largest alcohol molecule ever discovered has been discovered. However, it is not drinkable at all and it is so far from the earth that it can only be imagined to bring it.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां शराब की बारिश होती है। शायद आपको यह सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है। आपको बता दें इस ग्रह पर आप जहां भी देखेंगे, हर जगह शराब ही शराब मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा ने इसके बारे में दुनिया को बताया कि ये अल्कोहल Micro Molecular के रूप में मौजूद है। अब तक का सबसे बड़ा अल्कोहल Molecular खोजा गया है। हालांकि, ये पीने योग्य बिल्कुल नहीं है और पृथ्वी से ये इतनी दूर है कि इसे लाने के बारे में अभी सिर्फ कल्पना ही किया जा सकता है। (Alcohol Rain)

 

जानिए कहां मिलता है ये अल्कोहल?

 

नासा के मुताबिक, ये अल्कोहल सितारों के पैदा होने वाले क्षेत्र सैगिटेरियस B2 में पाए गए हैं। ये क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के करीब ही है। दरअसल, इस क्षेत्र के करीब ही हमारी आकाश गंगा का एक बड़ा ब्लैकहोल है। वहीं इसकी दूरी की बात करें तो ये हमारी पृथ्वी से 170 प्रकाश-वर्ष दूर है. आपको बता दें इस क्षेत्र की खोज अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलिमीटर एरे टेलीस्कोप द्वारा साल 2016 में की गई थी, जिसके बाद नासा इस पर नजर बनाए हुए है और यहां की सभी गतिविधियों को नोट कर रही है। (Alcohol Rain)

 

एक्सपर्ट्स इस पर क्या कहते हैं?

 

यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के एस्ट्रोकेमिस्ट रॉब गैरोड इसे बेहद अनोखा मानते हैं। उनका कहना है, ‘प्रोपेनोल के दोनों रूपों का एक साथ मिलना बड़ी बात है और यह प्रत्येक के गठन को निर्धारित करने में विशिष्ट रूप से शक्तिशाली है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि दोनों में बहुत ज्यादा समानता है, जिसका अर्थ है कि दो Molecular एक ही समय में एक ही स्थान पर मौजूद होने चाहिए।’ (Alcohol Rain)

 

दरअसल, ऐसी कोई क्रिया जल्दी स्पेस में देखने को नहीं मिलती. खासतौर से मिथाइल अल्कोहल, या मेथनॉल (CH3OH) का कहीं मिलना बड़ी बात है. इसके अध्ययन से वैज्ञानिक ग्रहों के निर्माण और उनके खत्म होने की प्रक्रिया को समझ पाएंगे। (Alcohol Rain)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Alcohol Rain

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Alcohol Rain)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

Realme के इस दोनों फ़ोन ने मार्केट में मचाया तहलका, 108MP कैमरा और 5000mAh के साथ कीमत 15 हजार रूपए से भी कम | Realme 11 5G

 


Back to top button