3 डिस्ट्रिक्ट जजों का हाईकोर्ट ने किया ट्रांसफर: सुधीर कुमार बने बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट जज; राज्य न्यायिक अकादमी अध्यक्ष को भेजा धमतरी l ऑनलाइन बुलेटिन
बिलासपुर l (कोर्ट बुलेटिन) l प्रदेश के उच्च न्यायिक सेवा के तीन अफसरों का छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तबादला आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तबादला आदेश में दो जिला न्यायाधीश और राज्य न्यायिक अकादमी के डायरेक्टर शामिल हैं। धमतरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे सुधीर कुमार को बिलासपुर में जिला और सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी दी गई है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश में राज्य न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष कंवरलाल चरयानी को धमतरी में जिला न्यायाधीश बनाया गया है। इसी तरह जगदलपुर फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार साहू का स्थानांतरण सूरजपुर जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी दी गई है।