.

पुरानी पेंशन बहाल करना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐतिहासिक निर्णय : गौरीशंकर यादव l ऑनलाइन बुलेटिन

बिलासपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | पुरानी पेंशन बहाल करना मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय है। इस निर्णय से पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में खुशियों का माहौल है। लोग ढोल नगाड़े बजाकर व आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे हैं। राज्य स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है जो पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगा। इस फैसले से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।

 

शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार मूलक बजट

 

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मूलक बजट है। बजट ेयुवा, महिलाओं, किसानों, मजदूर एवं सरकारी कर्मचारियों के हित में है। गोधन योजना में सरकार गोबर खरीद कर पशुपालकों को उत्साहित कर रही है, पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार के काम की प्रशंसा हो रही है। कोविड महामारी के बाद का यह बजट विकासोन्मुखी है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना ऐतिहासिक निर्णय है।

 

युवाओं के हित में दूरदर्शी है बजट

 

छात्र एवं युवाओ के हित में दूरदर्शी बजट है। राज्य के युवाओ को छत्तीसगढ़ में पीएससी एवं व्यापमं तथा राज्य के अन्य परीक्षाओं में छुट ये एवं 32 स्कूल स्वामी आत्मानंद हिंदी के छात्रो के लिए खोले जा रहे है, दर्शाती है कि राज्य सरकार छात्रो एवं युवाओ के हित मे संवेदनशील है। कोरोना महामारी की आर्थिक तंगी झेल रहे छात्रो के निशुल्क फार्म भरने की सुविधा एवं हिंदी माध्यम के छात्रो के लिए आत्मानंद स्कूल छात्रो केलिए छात्र जो राष्ट के भविष्य होता है। छात्रो का भविष्य को संवारने के कार्य कर रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ये बजट लोकहित, छात्रहित, युवाओ के हित वाला बजट है।

 

 

 

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट


Back to top button