.

Ambedkar को मानते हो तो नौकरी, धंधा करो, कुछ कमा भी लो..

Buddha
डॉ. एम एल परिहार

©डॉ. एम एल परिहार

परिचय- जयपुर, राजस्थान.


 

Mission…Mission…What mission is this…? If you believe in Ambedkar, then do job, do business, earn something.. Without money, all the movement and the pleasant dreams of power will be dashed.

 

मिशन…मिशन…यह कैसा मिशन…? Ambedkar को मानते हो तो नौकरी, धंधा करो, कुछ कमा भी लो..धन के बिना सारे आंदोलन और सत्ता के सुहाने सपने धराशाई हो जाएंगे.

 

मेरे पास एक युवक का बार बार मिस्ड कॉल आ रहा था।आखिर मैंने ही वापस कॉल कर पुछा , भाई! बार बार मिस्ड कॉल क्यों कर रहे हो ?

 

वह बोला,. सर , मोबाइल में बैलेंस नहीं है इसलिए।

 

मैंने पूछा, आप क्या करते हो?

 

युवक ने कहा- बस, मैं मिशन में काम करता हूं, मैं तो पूरी तरह से बाबासाहब के मिशन के प्रति समर्पित हूं.

 

कोई पढाई, नौकरी या काम धंधा ?

 

नहीं ,सर…सिर्फ मिशन के लिए काम करता हूं.

 

मैंने उसे अपना समझकर समझाया.

 

भैया, कल से मिशन में काम करना बंद कर लो, पूरी तरह से बंद. यह स्वयं, परिवार तथा बाबासाहेब पर बड़ी कृपा होगी। परिवार और खुद के लिए काम धंधा करो। यह कमाने की उम्र हैं, कुछ कमा लो ताकि शादी कर घर बसा सको, माता पिता का सहारा बनो, फिर मिशन का काम तन मन धन से करना।

 

भैया! मोबाइल रिचार्ज के लिए आपके पास 50 रुपये तक नहीं हैं, क्या मिशन में काम करोगे और क्या उसे आगे बढाओंगे ? उल्टा आप तो बाबासाहेब के मिशन को बदनाम कर रहे हो। माता पिता या पत्नी को घर परिवार चलाने व बच्चों की एजुकेशन के लिए पैसा नहीं दोंगे तो सबसे पहले घर वाले ही इस झूठे ‘मिशन’ को घर से बाहर फेंक देंगे और फिर आपको भी। यही नहीं वे दूसरों को भी इस रास्ते चलने के लिए मना करेंगे।

 

इस तरह उस नौजवान को मैंने प्रेम से समझाया…खैर….

 

साथियो! आज हमारे चारो ओर ऐसे बेरोजगार युवाओं की भीड़ मिशन में काम करने के नाम पर अपना भविष्य बर्बाद कर रही हैं. परिवार और समाज के सपने तोड़ रहे हैं।

 

हमें बाबासाहेब के मुख्य संदेश को याद रखना है कि आर्थिक समृद्धि के बिना हमारा उद्धार नहीं है. धन की कमी के कारण सारे मिशन और आंदोलन अधबीच में ही धराशायी हो जाते हैं। इसलिए पहले किसी छोटे मोटे बिजनेस, सरकारी या प्राइवेट नौकरी में आधार मजबूत बना कर ही बुद्ध व बाबासाहेब की मानव कल्याण की विचारधारा के प्रचार के क्षेत्र में आना चाहिए।

 

टी शर्ट पर सामने Ambedkar की  फोटो लगी हुई, पसीने से तर-बर, सिर पर नीली पट्टी बांधे, गले में नीला, पचरंगा दुपट्टा डालकर सिर्फ जय जय भीम, जय मूलनिवासी, जय संविधान या नमो बुद्धाय- के नारों से बाबासाहेब का कारवां आगे नहीं बढेगा. न संविधान और न बुद्ध के विचारों का भला होगा. इसके लिए पहले वैचारिक जागृति व आर्थिक मजबूती जरूरी हैं।

 

अंबेडकर का मार्ग अध्ययन, परिपक्व समझ और बौद्धिक क्षमता व संघर्ष का मार्ग है. शील, सदाचार का मार्ग है. अधकचरा ज्ञान और गलत आचरण स्वयं और मिशन दोनों के लिए नुकसानकारी है.Ambedkar

 

मौजूदा हिसाब से तो देश का हुक्मरान बनने का सपना दूर की बात है. चुनावी राजनीति में धन का इतना बोलबाला हो गया है कि दलित समाज का व्यक्ति सत्ता में आना तो दूर सरपंच का चुनाव भी स्वयं के बलबूते पर नहीं लड़ पाएगा. विधायक सांसद तो बहुत बड़ी बात होगी.

 

सरकारी नौकरियां खत्म है, समाज के पास धन नहीं है और जो साधन संपन्न सवर्ण लोग हमारे लोगों को टिकट दिलवाएंगे, जिताएंगे असल में वही राज करेंगे. हमारे जीते हुए प्रतिनिधि तो रबड़ की मोहर की तरह उपयोग में लिए जाएंगे.Ambedkar

 

इसलिए दलित, वंचित, उपेक्षित समाज के युवाओं से मेरा आग्रह है कि व्यापारी समाज पर गौर करें. वे पहले मौज, शौक, घूमने से दूर रहकर पहले पढ़ाई करते हैं या बिजनेस कर धन जोड़ते हैं फिर मौज, शौक, घूमना, मकान, गाड़ी खरीदते हैं, फिर समाज और धार्मिक क्षेत्र में काम करते हैं. और अपने लिए जुटाई धनसंपदा की सुरक्षा के लिए, बिजनेस को बढ़ाने और दूसरों पर राज करने के लिए राजनीति में जाते हैं.

 

हमारे लोग इसका उल्टा करते हैं. झूठे मिशन, किसी संस्था, संगठन या उसके नेता के पीछे या राजनीति में अंधभक्त होकर पहले खूब बर्बाद होते हैं. फिर खुद की और परिवार की ओर ध्यान जाता हैं लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका होता है.

 

आने वाला समय बड़ा विकट है. दलित वंचित समाज के अफसरों, संस्थाओं के मुखियाओं, राजनेताओं को चाहिए कि वे अपने स्वार्थ और महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर समाज की खुशहाली के लिए युवाओं का सही मार्गदर्शन करें, अपनी संस्था, संगठन या पार्टी को चमकाने की बजाए करोड़ों युवाओं का भविष्य चमकाने की ओर ध्यान देवें, नहीं तो गुलामी और बर्बादी तय है.

 

भवतु सब्बं मंगलं..सबका मंगल हो.सभी प्राणी सुखी हो…

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ambedkar

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि फ्रिज में रखी इस एक चीज से धो लीजिए चेहरा, चांद जैसी चमक जाएगी त्वचा, ऐसे करें इस्तेमाल | Face Wash


Back to top button