.

तीन फरवरी को होगी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक

भोपाल.
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है। तीन फरवरी को कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल तीन फरवरी को भोपाल आ रही है। इस दौरान वे उम्मीदवारों को लेकर कई स्तर पर बातचीत करेगी। वे छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी की भी चेयरमेन हैं, वहां का वे दौरा कर चुकी है।

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को चयन को लेकर रजनी पाटिल तीन फरवरी को यहां के नेताओं से बातचीत करने जा रही है। वे यहां पर प्रदेश चुनाव समिति की पहले बैठक लेगी। इस समिति में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता हैं। वहीं इन सभी नेताओं से मुलाकात करने के बाद वे लोकसभा प्रभारियों की बैठक लेंगी।

गौरतलब है कि इस बार एआईसीसी ने लोकसभा प्रभारियों का नियुक्त किया है। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर आ चुके हैं। इन सभी क्षेत्रों की रिपोर्ट भी इन्होंने बनाई है, यह रिपोर्ट वे रजनी पाटिल को सौंपेंगे। इस दौरान वे कुछ दावेदारों के नाम भी अपने-अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र से देंगे।


Back to top button