आज ही अपने आहार में शामिल करें ये ताकतवर फ़ूड, विटामिन बी12 से है भरपूर | Non Veg Source of Vitamin B12
Non Veg Source of Vitamin B12 : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | You might have complete knowledge about Vitamin B12 but do you know that it is also known as Cobalamin. This is a vitamin that your body cannot produce and you need to consume supplements and other foods to overcome the deficiency of this vitamin. Let us tell you that B12 is found naturally in some foods, but which are the foods in which their quantity is found the most. Yes, in this article we are telling you about the world’s richest source, in which the highest amount of Vitamin B12 is found. The amount of vitamin B12 present in them helps you to keep the level healthy for a week. Let us tell about the biggest rich source of Vitamin B12.
Online bulletin dot in : विटामिन बी12 के बारे में शायद आपको जानकारी पूरी हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे कोबालामिन भी कहते हैं। ये एक ऐसा विटामिन है, जिसका उत्पादन आपका शरीर नहीं कर सकता और आपको इस विटामिन की कमी दूर करने के लिए सप्लीमेंट्स और दूसरे फूड्स का सेवन करने की जरूरत होती है।
बता दें कि बी12 कुछ फूड्स में नैचुरली पाया जाता है लेकिन कौन से ऐसे फूड्स है, जिनमें इनकी मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है। जी हां, इस लेख में हम आपको दुनिया के सबसे रिच सोर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें विटामिन बी12 की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है।
इनमें मौजूद विटामिन बी12 की मात्रा आपको हफ्ते भर तक लेवल को दुरुस्त रखने में मदद करती है। आइए बताते हैं विटामिन बी12 के सबसे बड़े रिच सोर्स के बारे में। (Non Veg Source of Vitamin B12)
1-कलेजी
कलेजी पोषक तत्वों का भंडार है, जिसमें प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और दूसरे जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम पाई जाती है। बता दें कि 100 ग्राम कलेजी में 3572 (mcg) विटामिन बी12 होता है, जो कि डेली वैल्यू से 3 हजार फीसदी ज्यादा होती है। (Non Veg Source of Vitamin B12)
2-सीप
सीप, जिंक और सेलेनियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो कि पुरुषों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ये स्पर्म क्वालिटी के साथ-साथ फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता बै। इसमें विटामिन बी12 की सबसे ज्यादा मात्रा में पाई जाती है। 100 ग्राम सीप में 99 एमसीजी विटामिन बी12 पाया जाता है, जो कि डेली वैल्यू से 120 फीसदी ज्यादा होता है। (Non Veg Source of Vitamin B12)
3-सार्डिन
सार्डिन भी एक मछली है, जो कि प्रोटीन से भरपूर होती है और ये सूजन को कम करने के साथ-साथ ह्रदय रोग के खतरे को भी कम करती है। सिर्फ 150 ग्राम तक सार्डिन आपको विटामिन बी12 की 554 फीसदी ज्यादा मात्रा प्रदान करती है। सार्डिन विटामिन बी12 के साथ-साथ कैल्शियम और विटामिन डी के साथ सेलेनियम से भी भरपूर होती है। (Non Veg Source of Vitamin B12)
4-सैल्मन
सैल्मन एक ऐसी मछली है, जो कि आपके शरीर को कई प्रकार के फायदे पहुंचाने में मदद करती है। 178 ग्राम सैल्मन का सेवन आपको 200 फीसदी तक विटामिन बी12 प्रदान करता है। सैल्मन ओमेगा-3 फैटी एसिड का भी एक रिच सोर्स है, जो सूजन को कम करने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मदद करता है। (Non Veg Source of Vitamin B12)
5-ट्राउट
ट्राउट एक ऐसी मछली है, जो नदी या फिर झीलों में पाई जाती हैं। 100 ग्राम ट्राउट से आपको विटामिन बी12 की 7.5 mcg मात्रा पाई जाती है, जो कि डेली वैल्यू का 312 फीसदी ज्यादा है। ट्राउट आपके शरीर, खून, स्किन, बाल और घुटनों के जोड़ों के सही काम करने में बहुत ही जरूरी है। (Non Veg Source of Vitamin B12)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग 354 विशेषज्ञ पदों पर सीधी भर्ती l Odisha Specialist Jobs Bharti 2023