इल्जाम लगाना आसान है…
©राजेश कुमार बौद्ध
परिचय- संपादक, प्रबुद्ध वैलफेयर सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश.
इल्जाम लगाना बहुत आसान है, लेकिन एक इंसान कैसे त्याग-समर्पण के साथ रात रात भर जागकर समाज के लिए सोचता है, यह कोई नहीं जानता ।
दिन-रात समाज के कल्याण के लिए निरंतर चलता रहता है, किन परिस्तिथियों में चलता है यह कोई नहीं जानता।
समय से उसको भोजन मिलता भी है या नहीं, वह कैसे सोता है कैसे आराम करता है, यह कोई नहीं जानता।
समाजसेवा में इतना लीन समाज के लिए इतना चिंतन इतनी तड़फ रात रात भर सोता नहीं, क्या यह कोई जानता है।
महापुरुषों के त्याग समर्पण, बलिदान, मेहनत संघर्ष की क्या कीमत है क्या कोई जानता है।
शायद बहुत कम लोग जानते हैं यहां इल्जाम लगाना बहुत आसान है।
वही समाज सेवक जब आपके यहां जब भी जाता है तो आप और आपका परिवार उस सेवक से ऐसे पेश आते हैं कि जैसे कोई गुनाह किया हो।
बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी ने कहा था कि :-
बाबा साहब ने कहा था मिशन का काम करना फांसी के फंदे पर चढ़ने से भी ज्यादा कठिन काम है। क्योंकि, फांसी के फंदे पर चढ़ने से व्यक्ति एक बार ही मर जाता है।
किंतु मिशन का काम करने वाला रोज मरता है। उसकी रातों की नींद व दिन का चैन छिन जाता है।
उसे कहीं अपमान तो कहीं सम्मान कहीं गाली तो कहीं मिठाई कहीं भोजन तो कहीं उपवास, इन सबको जो सहकर आगे बढ़ता है वही मिशनरी कहलाता है !
इंसान जीता है, पैसे कमाता है, खाना खाता है और अंत में मर जाता है।
जीता इसलिए है ताकि कमा सके, कमाता इसलिए है ताकि खा सके, और खाता इसलिए है ताकि जिंदा रह सके, लेकिन फिर भी मर जाता है ……अगर सिर्फ मरने के डर से खाते हो तो,
अभी मर जाओ, मामला खत्म, मेहनत बच जाएगी, मरना तो सबको एक दिन है ही।
नहीं तो समाज के लिए जीयो, जिंदगी का एक उद्देश्य बनाओ गुलामी की जंजीर में जकड़े समाज को आजाद कराओ अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण तो एक जानवर भी कर लेता है। मेरी नजर में इंसान वही है जो समाज की भी चिंता करे और समाज के लिए कार्य भी करे, नहीं तो डूब मरे बेशक अगर जिंदगी सिर्फ खुद के लिए ही जी रहे हो तो. ”
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: