.

डॉ. अब्दुल कलाम के महान विचार do. abdul kalaam ke mahaan vichaar

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय– श्रीनगर से….


 

 

डॉ.अब्दुल कलाम जी जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम के रामनाथपुरम जिले में हुआ। डॉक्टर अब्दुल कलाम जी का देहांत 27 जुलाई 2015 में शिलांग मेघालय में हुआ था।

 

अपने जीवन काल में एक महान वैज्ञानिक, शिक्षक, लेखक, प्रोफेसर एवं एयरोस्पेस इंजीनियर जैसे महान कार्यों को संभालते हुए प्रकृति तथा देश की युवा पीढ़ी से जुड़े रहे।

 

डॉ.अब्दुल कलाम जी के महान विचारों पर चलने की जरूरत आज देश के हर एक युवा शक्ति को है। 27 जुलाई डॉ.अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि इस अवसर पर आइए जानते हैं डॉ.अब्दुल कलाम जी के कुछ महान विचार…

 

1:- अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।:- जब तक हम ज्ञान के प्रकाश से स्वयं प्रकाशित नहीं होते तब तक हम दूसरों को ज्ञान नहीं दे सकते।

 

दूसरों के जीवन में रोशनी अगर लाने की हमारे मन में इच्छा हो तो पहले हमें अपने अज्ञान का अंधेरा दूर करना होगा।

 

हमें सूरज की तरह चमकने के लिए ज्ञान के प्रकाश और कड़ी मेहनत का स्वीकार करना होगा यह प्रेरणा हमें डॉ.अब्दुल कलाम जी के इस विचार से मिलती है।

 

2):- सपने वो नहीं जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही न आने दे।:- हमारे मन में बहुत बार कुछ अलग करने की इच्छा होती है और हम उसके बारे में सोचते भी रहते हैं और बिना कुछ किए अपने सपनों को सच होते देखना चाहते हैं मगर जिन सपनों को हासिल करना हो उसके लिए मेहनत के सिवा कोई और रास्ता नहीं यह प्रेरणा हमें डॉ.अब्दुल कलाम जी के इस विचार से मिलती है कि,, सपने सोते हुए देखने से सच नहीं होते बल्कि जागकर मेहनत करने से सच में परिवर्तित होते हैं।

 

3):- मनुष्य के लिए कठिनाइयां बहुत जरूरी है क्योंकि उनके बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता।

 

कोई भी चीज बिना मेहनत और बिना कठिनाई की हासिल हो तो उसका महत्व नहीं रहता है। हमें हमारे जीवन में हमेशा यह बात याद रखनी है कि जीवन में जब भी हमें हमारा लक्ष्य मिल जाता है तो सबसे पहले हमें याद आती है हमने की हुई हमारी मेहनत और वह सब कठिनाइयां जिसका सामना करके हमने अपनी मंजिल को हासिल किया होता है।

 

इसी तरह जीवन की मुश्किल और कठिनाइयों से बिना हार माने हमें हमारे जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए यह डॉ.अब्दुल कलाम जी का विचार हमें हर मुश्किल से बाहर निकलने का सही रास्ता दिखाता है।

 

4):- जब हम दैनिक समस्या से घिरे होते हैं तब हम उन अच्छी चीजों को भूल जाते हैं जो की हम में है।:-

जीवन में कई बार हमें अनेक नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है कई बार हम लोगों का व्यवहार देख कर इतना दुखी हो जाते हैं कि, स्वार्थ और मतलबी लोगोंसे धोखा खाने के बाद हमें पूरी दुनिया ही स्वार्थी और मतलबी दिखाई देने लगती है मगर एक बात जो हम भूल जाते हैं वह है कि अगर हमें किसी के बुरे व्यवहार से बुरा लगता है इसका मतलब हमारे भीतर अभी भी अच्छाई है इसलिए कभी भी हमारी भीतर की अच्छाई को नहीं भूलना चाहिए।

 

लोग भले ही कितना भी बुरा व्यवहार करें मगर हमें हमेशा अपने अच्छाइयों को याद रखें रहना चाहिए तभी हम सुख और शांति से जी सकते हैं।

 

बाहरी लोगों के व्यवहार के कारण हमें अपने भीतर जो भी अच्छे गुण छिपे है उनको कभी भी नहीं भूलना है यह सुंदर प्रेरणा हमें डॉ.अब्दुल कलाम जी के इस विचार से मिलती है

 

5):- इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं:-

 

किसी भी कार्य को करने के लिए हम हमेशा समय का इंतजार करते रहते हैं सोचते हैं कि,,अब नहीं कल करूंगा ऐसे करते करते बहुत सी चीजें हमारे हाथों से छूटती चली जाती है,, फिर एक दिन पछताने के अलावा हमारे पास कुछ भी नहीं रहता इसीलिए परिस्थिति चाहे कैसी भी हो हमें हमेशा हमारे लक्ष्य को प्राप्त करते रहने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए कभी भी उचित समय के इंतजार में कोशिश छोड़नी नहीं चाहिए तभी जाकर हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं यह सुंदर संदेश हमें डॉक्टर अब्दुल कलाम जी के इस विचार से मिलता है।

 

आशा करते हैं डॉक्टर अब्दुल कलाम जी के यह विचार आपको अवश्य पसंद आए होंगे,,इन्हें पढ़कर अपने जीवन में उतारने की  हमारी कोशिश ही डॉ.अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथी के अवसर पर उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

पूनम सुलाने-सिंगल

Poonam Sulane

 

Great Thoughts of Dr. Abdul Kalam

 

 

Dr. Abdul Kalam ji who is also known as Missile Man and People’s President. He was born on 15 October 1931 in Ramanathapuram district of Rameswaram. Dr Abdul Kalam ji died on 27 July 2015 in Shillong, Meghalaya.

 

During his lifetime, he was associated with nature and the young generation of the country while handling great works like a great scientist, teacher, writer, professor and aerospace engineer.

 

Today every youth power of the country needs to follow the great ideas of Dr. Abdul Kalam ji. July 27, the death anniversary of Dr. Abdul Kalam ji, on this occasion, let us know some great thoughts of Dr. Abdul Kalam ji…

 

1:- If you want to shine like the sun, first burn like the sun.

 

If we have a desire to bring light in the lives of others, then first we have to remove the darkness of our ignorance.

 

We have to accept the light of knowledge and hard work to shine like the sun, this inspiration we get from this idea of ​​Dr.Abdul Kalam ji.

 

2):- Dreams are not what you see in sleep, dreams are those which do not let you sleep. We want to see our dreams come true, but for those dreams, there is no other way than hard work, this inspiration comes from Dr.Abdul Kalam ji’s idea that,, Dreams do not come true by watching them while sleeping. Rather, by waking up and working hard, they are transformed into reality.

 

3):- Difficulties are very important for human beings because without them success cannot be enjoyed.

 

If anything is achieved without hard work and without difficulty, then it has no importance. We always have to remember this thing in our life that whenever we get our goal in life, first of all we remember our hard work we have done and all the difficulties by which we have achieved our destination.

 

Similarly, we should keep moving forward in our life without giving up from the difficulties and difficulties of life, this Dr.Abdul Kalam ji’s idea shows us the right way to get out of every difficulty.

 

4) :- When we are surrounded by daily problem then we forget those good things which are in us. :-

 

Many times in life we ​​have to face many negative situations, sometimes we become so sad after seeing the behavior of people that, after being deceived by selfish and mean people, we start seeing the whole world as selfish and mean, but one thing What we forget is that if we feel bad because of someone’s bad behavior it means there is still good in us so never forget our inner goodness.

 

No matter how badly people behave, but we should always remember our goodness, only then we can live happily and peacefully.

 

Due to the behavior of outsiders, we should never forget the good qualities that are hidden inside us, this beautiful inspiration we get from this idea of ​​Dr.Abdul Kalam ji

 

5) :- The one who waits gets as much as the one who tries gives up :-

 

We always wait for the time to do any work, thinking that, I will not tomorrow, doing so many things go out of our hands, then one day we have nothing except to repent. That is why no matter what the situation is, we should always keep trying to achieve our goal, never give up trying to wait for the right time, only then we can achieve success, this beautiful message is given to us by Dr. Abdul Kalam ji. comes from this idea.

 

Hope you must have liked these thoughts of Dr. Abdul Kalam ji, our effort to read them and bring them in your life will be our true tribute to Dr. Abdul Kalam ji on the occasion of his death anniversary.

 

 

डिजिटल शासन के नए युग में परास्त होते गरीब dijital shaasan ke nae yug mein paraast hote gareeb

डिजिटल शासन के नए युग में परास्त होते गरीब dijital shaasan ke nae yug mein paraast hote gareeb

बाकी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में…??
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
————————
https://chat.whatsapp.com/J6veMRFurxhLK53fLwM614
————————
https://chat.whatsapp.com/KzX42rd4IAn6X4tIrMDrhR
————————
https://chat.whatsapp.com/IVD9OU6pvQeG1NfFtrTwSm
————————

 


Back to top button