जज्बात लिखती हूँ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©उषा श्रीवास, वत्स
परिचय- एमए में गोल्ड मेडलिस्ट, हॉकी में नेशनल चैम्पियन व महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बिलासपुर.
जज्बात लिखती हूँ,
कह नहीं सकती किसी से
वो हालात लिखती हूँ।
और दिल का ईमान लिखती हूँ,
खामोशी से कुछ कह जाए
वो बात लिखती हूँ।
कभी पूनम का चाँद लिखती हूँ,
अपनी ही दीवानगी में भुला दे
वो हर बात लिखती हूँ।
जीने की प्यास लिखती हूँ,
जानते हैं सभी अब मुझको
अजऩबी से पहचान लिखती हूँ …
ये खबर भी पढ़ें:
amrit kaal : बजट से मालामाल या बुरे होंगे हाल, देश में ‘अमृतकाल’ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन