.

जज्बात लिखती हूँ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©उषा श्रीवास, वत्स

परिचय- एमए में गोल्ड मेडलिस्ट, हॉकी में नेशनल चैम्पियन व महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बिलासपुर.


 

मैं अल्फाज़ नहीं

जज्बात लिखती हूँ,

कह नहीं सकती किसी से

वो हालात लिखती हूँ।

 

मैं आँखों की हया

और दिल का ईमान लिखती हूँ,

खामोशी से कुछ कह जाए

वो बात लिखती हूँ।

 

कभी अमावस की रातें

कभी पूनम का चाँद लिखती हूँ,

अपनी ही दीवानगी में भुला दे

वो हर बात लिखती हूँ।

 

अपने सीने में दबी साँस को

जीने की प्यास लिखती हूँ,

जानते हैं सभी अब मुझको

अजऩबी से पहचान लिखती हूँ …

 

ये खबर भी पढ़ें:

amrit kaal : बजट से मालामाल या बुरे होंगे हाल, देश में ‘अमृतकाल’ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

वो फूल-से चेहरे ! vo phool-se chehare !
READ

Related Articles

Back to top button