इबादत मैं कैसे करूँ ibaadat main kaise karoon

©भरत मल्होत्रा
परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र
ज़िंदगी तुझसे मुहब्बत भला मैं कैसे करूँ
इतनी मासूम शरारत भला मैं कैसे करूँ
यहाँ तो लोग मिलते ही हैं बिछड़ने के लिए
किसी को पाने की चाहत भला मैं कैसे करूँ
जब हर शख्स ही खुद को खुदा समझता हो
तुम्हीं कहो कि इबादत भला मैं कैसे करूँ
गवाह तू, वकील भी और मुंसिफ भी तू
तुझसे तेरी ही शिकायत भला मैं कैसे करूँ
खाक ही माज़ी, खाक ही है मुकद्दर मेरा
इस हकीकत से बगावत भला मैं कैसे करूँ

Bharat Malhotra
how do i pray
how can i love you life
how can i do such an innocent prank
People meet here to get separated
how do i want to get someone
When everyone considers himself to be God
You tell me how can I pray
You are the witness, you are also the lawyer and you are also the Munsif.
How can I complain about you only
It is my pleasure, it is my fate
How do I rebel against this reality?